You are currently viewing Excise inspector vs Income tax inspector।आबकारी निरीक्षक और आयकर निरीक्षक में अंतर-

Excise inspector vs Income tax inspector।आबकारी निरीक्षक और आयकर निरीक्षक में अंतर-

परिचय (Introduction)-

Excise inspector vs Income tax inspector 11zon
Excise inspector vs Income tax inspector

Excise inspector vs Income tax inspector– आबकारी निरीक्षक और आयकर निरीक्षक दोनों ही भारत सरकार में, सरकारी नौकरी के आधार से देखे तो बहुत ही विशेष ओर प्रतिष्ठित पद माने जाते है। भारत में नीचले स्तर से लेकर बडें स्तर तक कि सरकारी नौकरियां हैं, लेकिन सरकारी नौकरी का स्तर चाहे कोई भी हो बडा हो या छोटा हो, नौकरी पाने के लिए हमें एक एग्जाम पैट्रन से गुजरना जरूर होता है। यह परिक्षाए पद के अनुसार विभिन्न चरणों में भी हो सकती है।

यदि बात आबकारी निरीक्षक (Excise inspector) और आयकर निरीक्षक (Income tax inspector) पदों कि करे तों, ये दोनों ही पद भारत में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले प्रतयोगियों के लिए सपने जैसा है। इन दोंनो पदों के लिए लगभग एक ही स्तर की शिक्षा, कौशल और योग्यता की आवश्यकता होती है, और दोनो ही पद लगभग एक ही स्तर से अपनी नौकरी कि शुरूआता करते है। मगर, दोनों पदों के बीच कुछ विभिन्नताए भी होती है। आज हम अपने इस लेख में, इन्हीं दोनों पदों पर चर्चा करेंगे।

कार्य एवं जिम्मेदारियां(Excise inspector vs Income tax inspector Duties & Responsibilities)-

Excise inspector job profile information Income tax inspector job profile information
level 7, group-B post, Grade pay- 4600level 7, group-C post, Grade pay- 4600
Education eligibility
Graduation
Education eligibility
Graduation
Physical eligibility
None
Physical eligibility
According to boys and girls
Department of revenueDepartment of revenue
Under- Ministry of finance postUnder- Ministry of finance post
Post under- CBIC
Central board of direct taxation & Customs
Post under- CBDT
Central board of direct taxation
Posting- all India
Commissioner office
Posting- all India
Regional Income Tax Office
Uniform detail-
None
Uniform detail-
Khaki dress with ashok stambh & three star
Excise inspector vs Income tax inspector

Excise inspector vs Income tax inspector– एक आबकारी निरीक्षक की भूमिकाओं और उत्तरदायित्वों पर एक नज़र डालें तों आबकारी निरीक्षक यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है कि शराब और तम्बाकू जैसे उत्पाद शुल्क योग्य वस्तुओं के उत्पादन, भंडारण और बिक्री में शामिल व्यवसायों और व्यक्तियों द्वारा आबकारी कानूनों और विनियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं, यदि उसके क्षेत्र में आबकारी कानूनों के उलंघन किया जा रहा है तो इसके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सरकार द्वारा उसे बहुत से अधिकार प्राप्त है। इसका अलावा आबकारी निरीक्षक उत्पाद कर भी एकत्र करते हैं, कर चोरी और तस्करी के मामलों की जांच करते हैं, और उत्पाद शुल्क लेनदेन के रिकॉर्ड बनाए रखते हैं।

दूसरी ओर, एक आयकर निरीक्षक व्यक्तियों और व्यवसायों से आयकर का आकलन करने और एकत्र करने के लिए जिम्मेदार होता है। वे टैक्स रिटर्न सत्यापित करते हैं, टैक्स ऑडिट करते हैं और टैक्स चोरी और धोखाधड़ी के मामलों की जांच करते हैं, आयकर नियमावली के विरूद्ध जो टैक्स की चोरी करता है आयकर निरीक्षक उसके विरूद्ध सुसंगत कार्यवाही कर सकता है वे कर कानूनों और विनियमों के संबंध में करदाताओं को मार्गदर्शन और सहायता भी प्रदान करते हैं। इसके अलावा कर दाताओं को निरंतर सरकार के टैक्स नियमावली के बदले हुए प्रारूपो से भी आम कर दाताओं को अवगत कराकर, कर दाताओ को अवगत कराना भी आयकर निरीक्षक की कार्यशैली का एक भाग होता है।

Prepare for the SSC CGL general awareness part।एसएससी सीजीएल, सामान्य जागरूकता कि तैयारी कैसे करें।

लोकसभा एवं राज्यसभा में क्या अन्तर है, हिन्दी जीके-2023। What difference Loksabha and Rajyasabha

Ashneer grover, Bharat pe founder full intro Early life, Aducation, Age, wife, Net worth, & as Shark tank India judge

वेतन सम्बन्धी जानकारी- (Excise inspector salary vs Income tax inspector salary)-

अगर बात वेतन की जाए तो,आबकारी निरीक्षक और आयकर निरक्षक( Excise inspector salary vs Income tax inspector salary) दोनो ही पद एक 4600 ग्रेड पे कि नौकरी है इसके साथ ही अन्य भत्ते जैसे एच आर ए ( पोस्टिग क्षेत्र के हिसाब से लागू) इसके अलावा डी ए ओर टी ए भी इसमे जुडे होते है। वैसे दोनों ही जीवन यापन के लिए अच्छे स्तर की स्थिरता और विकास के अवसर प्रदान करते हैं।

हालांकि, आयकर कानून प्रणाली के तहत एस एस सी आयकर निरीक्षक पद थोड़े अधिक वेतन की पेशकश कर सकता है, यानि आबकारी निरीक्षक के मुकाबले, आयकर निरक्षक की वेतन वृद्धी अधिक तेजी से होती है। जबकि ये दोनों ही पद आयकर निरीक्षक अखिल भारतीय क्षेत्रीय आयकर कार्यालयों में एक समूह ‘सी’ पद है जबकि आबकारी निरीक्षक अखिल भारतीय आयुक्त कार्यालयों में एक समूह ‘बी’ पद है।

शैक्षिक योग्यता (Excise inspector vs Income tax inspector educational qualification)-

आबकारी निरीक्षक और आयकर निरीक्षक पदो के लिए यदि शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो , इन दोनों पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होती है। हालांकि, उत्पाद शुल्क निरीक्षक पद के लिए किसी भी विषय में डिग्री पर्याप्त है, जबकि आयकर निरीक्षक पद के लिए वाणिज्य या अर्थशास्त्र में डिग्री को प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा सेवा अवधि के समय आपकी योग्यता के अनुसार आपको अतिरिक्त भार देय हो सकता है।

रिक्तियां (Vacancys Excise inspector vs Income tax inspector)

यदि, आबकारी निरीक्षक और आयकर निरीक्षक कि रिक्तियों कि बात कि जाये तो, आबकारी निरीक्षक कि रिक्तियां,आयकर निरीक्षक के पदों के मुकाबलें कहीं अधिक होती है। अब, जब आबकारी निरीक्षक कि रिक्तिया अधिक होगी तो इस पद को प्राप्त करने संभावना प्रतियोगीयों के लिए बढं जाती है। दूसरी ओर आरकर निरीक्षक की रिक्तिया कम होनें के कारण प्रतियोगीयों के बीच पद प्राप्त करने का मुकाबला भी बढं जाता है। (गत् वर्षो कि रिक्तयों के आधार पर सूचना)

अब तक कि पूर्व अवलोकन से पता चलता ही की आयकर निरीक्षक की जहां 300 रिक्तियां होती वही इसके विपरीत आबकारी निरीक्षक की लगभग 1000 से ज्यादा रिक्तियां निकलती है। इससे यह बात भी साफ हो जाती है कि मांग भी आयकर निरीक्षक की अधिक रहेंगी। किसको कौन सी पोस्ट मिलेगी इसका निर्धारण आपकी रैन्क करेंगी जो आपकी परिक्षा के आधार पर निश्चित की जाती है।

भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय ।Bharat ke governor general, Hindi GK question answer, triks and tips-2023

GK कैसे याद करें, GK याद करने की सबसे आसान ट्रिक ।How to learn GK, How to improve your GK ।G trick in Hindi -2023

वर्दी धारण (Excise inspector uniform vs Income tax inspector )-

Excise inspector uniform vs Income tax inspector – आबकारी निरीक्षक और आयकर निरक्षक पदों में यदि बात वर्दी की बात करे तो , आबकारी निरक्षक यूनिफार्म (Excise inspector dress) की बात ऊपर की जाएगी क्योकी आयकर निरक्षक (Income tax inspector) कोई वर्दी धारण नहीं करता है, जबकि इसके विपरीत आबकारी निरीक्षक (Excise inspector) छाती पर अशोक स्तम्भ के साथ, कांधे पर तीन चमकते स्टारों के साथ खाकी वर्दी का धारण करता है, ओर यही खाकी इसकी शक्ती को बल देने का कार्य करती है। इसके अलावा अशोक स्तम्भ युक्त कैप (टॉपी), लाल बैल्ट, लाल जूते, वर्दी का हिस्सा होते है।

प्रमोंशन ( wise Excise inspector promotion vs Income tax inspector promotion)-

अगर, आबकारी निरीक्षक और आयकर निरक्षक में बात प्रमोशन कि करे तो, एक्साईज इन्सपैक्टर का पद आपको अधिक मौके नही देता है इसमें लगभग 8-10 वर्षो में आप आबकारी अधीक्षक (Supritendent) के पद पर प्रमोंशन पा जायेगें यदि आपकी कार्य निष्ठा विभाग के अननरूप रहती तो।

promotion wise Excise inspector vs Income tax inspector 11zon
promotion wise Excise inspector vs Income tax inspector

वहीं इसके विपरीत इनकमटैक्स इन्सपेक्टर के रूप यदि आफ ज्वाईन करते है तो आप लगभग अगले 5 से 6 वर्षो में आयकर अधिकारी तक प्रमोंशन(Income tax inspector promotion) पा सकते है, जसके बाद लगभग अगले 19/20 वर्षो में आप आयकर आयुक्त (Commissioner of Income Tax) तक जा सकतें है।Commissioner of Income Tax एक आई आर एस रैंक का अधिकारी होता, यह ध्यान देने योग्य है।

कुल मिलाकर यदि आप बहुत कम उम्र में इन पदों पर आसीनो होते हैं तो आप आबकारी में एक सहायक आयुक्त उत्पाद या उपायुक्त के रूप में सेवानिवृत्त होंगे जबकि यदि आप आयकर निरक्षक के पद को ज्वाईन करते है तो आप संयुक्त आयुक्त तक जा सकते हैं।

पोस्टिंग (Posting wise Excise inspector vs Income tax inspector)-

आबकारी निरीक्षक और आयकर निरक्षक इन दोनों पदो में यदि पोस्टिंग कि बात कि जाये तो इसमे भी इनकमटैक्स इन्सपेैक्टर का पद ही ऊपर नजर दिखाई पडता है क्योकि, आबकारी निरीक्षक का समयानुसार ओर क्षेत्रीय अनुरूप समय- समय पर प्रशासनिक स्तर से तबादला कर दिया जाता है वही यदि बात इनकमटैक्स इन्सपेैक्टर की करें तो आपके स्टेशन से बाहर तबादले बहुत कम किये जाते है। तबादले के कारण आपके जीवन में लगातार स्थिरता नही रहती है, जबकि कुछ मायनों मे आप बार बार तबादलों कि वजह से तनावग्रस्त हो सकते है।

अवकाश ( leaves wise Excise inspector vs Income tax inspector)-

भारत में सरकारी नौकरी कोई भी हो, समय पर अवकाश मिलना हर सरकारी कर्मचारी का प्रमुख मुद्दा होता है। कर्मचारी इसे अपना अधिकार समझते है, जबकि ऊपर बैठे आला अधिकारी, कर्मचारी से सिर्फ काम चाहते है। ओर इसी परिपेक्ष के बात यदि आबकारी निरीक्षक और आयकर निरक्षक की करें तो, आयकर विभाग कि एच आर नितिया आबकारी नितियों से अच्छी ओर सरल है। आयकर विभाग में लम्बा अवकाश भी आसानी से मिल जाता है, जबकि आबकारी की बात करें तो यहां अवकाश देय है, मगर समयानुसार मिलना कठिन होता है। (उपरोक्त सूचना सूत्रों से प्राप्त)।

100 easy general knowledge questions and answers for all government & competitive exam

Ratan Tata , Net worth, family, Birthday Age, Full Intro रतन टाटा संपूर्ण परिचय

Bharat ki Maharatna company 2023 । भारत की महारत्न कंपनियों की सूची 2023

आबकारी विभाग और आयकर विभाग (Excise vs Income tax)

आज जो लोग भारत में पैसे कमा रहे है लगभग वो सभी व्यक्ति आयकर की पहुंच में है जबकि आबकारी विभाग की पहुंच उत्पाद शुल्क ओर केवल निर्माण इकाई तक ही सीमित रह जाती है। जिस तरहा से सरकारें काम कर रही है, उस हिसाब से भी आने वाले समय में भी आयकर विभाग का विस्तार होगा। क्योंकि यह आने वाली सरकारों के भी पसन्दीद रहेगें। आयकर से राष्ट्र कि सभी कार्यशैली का निर्वाहण होता है। जबकि आबकारी विभाग भी इसी परिपेक्ष में कार्य करता है मगर यह सिमित व अपने क्षेत्रिय अधिकारों के अन्तर्गत कार्य करता है।

निष्कर्ष (Excise inspector vs Income tax inspector Conclusion)-

Excise inspector vs Income tax inspector– वैसे, आबकारी निरीक्षक और आयकर निरीक्षक ये दोनों ही पद भारतीय सरकार ओर भारतीय समाज में प्रतिष्ठित पदों में गिने जाते हैं। मगर उपरोक्त सभी बिन्दूओं पर यदि ध्यान दिया जायें तो आप आसानी से इन दोनों पदों (Excise inspector vs Income tax inspector) के बीच आसानी से चुनाव कर सकते है। आपके विवेक, कौशल ओर रूचि के लिहाज से यह भिन्न -भिन्न हो सकता है, क्योंकि जो लोग कराधान और वित्त में रुचि रखते हैं, वे आयकर निरीक्षक पद को अधिक वरियता देंगे, जबकि कानून प्रवर्तन और अशोक स्तम्भ युक्त खाकी वर्दी धारन करने में रुचि रखने वाले होंगे, वो आबकारी निरीक्षक के पद को वरियता देंगें।

Leave a Reply