You are currently viewing Prepare for the SSC CGL general awareness part।एसएससी सीजीएल परिक्षा सामान्य जागरूकता कि तैयारी कैसे करे।
Prepare for the SSC CGL general awareness part।एसएससी सीजीएल, सामान्य जागरूकता कि तैयारी कैसे करें।

Prepare for the SSC CGL general awareness part।एसएससी सीजीएल परिक्षा सामान्य जागरूकता कि तैयारी कैसे करे।

परिचय- SSC CGL general awareness-

सामान्य जागरूकता मात्र SSC CGL प्रतियोगी परीक्षा का ही एक अनिवार्य भाग नही है बल्कि लगभग सभी प्रतियोगी परिक्षाओ में इसकी विशेष महत्ता है। लगभग सभी प्रतियोगी परिक्षाओें मे इससे सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है। जिसके लिए अनुशासित दृष्टिकोण और तैयारी के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है। सही रणनीतियों और तकनीकों का पालन करके, उम्मीदवार इस खंड में अपनी सफलता के अवसरों को बढा सकता है और प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको एसएससी सीजीएल, सामान्य जागरूकता के भाग कि तैयारी के लिए कुछ मुख्य टिप्स बता रहे। आप इन्हें ध्यान से पढें।

Prepare for the SSC CGL general awareness part 11zon
Prepare SSC CGL general awareness part

एसएससी सीजीएल, सामान्य जागरूकता महत्व (Importance of SSC CGL general awareness part)

कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तर (एसएससी सीजीएल) परीक्षा एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है जो भारत में विभिन्न सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए हर साल आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में चार खंड शामिल हैं, जिनमें General Intelligence and Reasoning, General Awareness, Quantitative Aptitude, English Comprehension के 25-25 प्रश्न होते है। यह SSC CGL का प्रथम चरण होता है। जिसमें General Awareness विषय से भी 25 प्रश्न पूछे जाते है।

टियर 2, यानि द्वतीय चरण तक पहुँचन के लिए आवेदक को प्रथम चरण यानि टियर वन भी वरीयता प्राप्त करनी होती है। इसमें सामान्य जागरूकता (SSC CGL general awareness part) एक महत्वपूर्ण खंड है जो परीक्षा में महत्वपूर्ण भागीदारी रखता है। यह उम्मीदवार के करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान और अन्य विषयों के ज्ञान का परीक्षण करता है।

टियर-I परीक्षा में प्राप्त अंक टियर-II परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करते हैं। जनरल अवेयरनेस सेक्शन में एक अच्छा स्कोर समग्र टियर- I स्कोर में सुधार कर सकता है और टियर- II परीक्षा के लिए सफलता प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाती है। अतः उम्मीदवारो को चाहिये कि वे इस विषय पर अपनी पकड मजबूद रखें क्योंकि जो यहां बढत ले जाता है। वह इस परिक्षा कि सफल वरियता में भी आगे रहता है।

सर्वप्रथम परिक्षा के सिलेबस को समझें-

SSC CGL ही नहीं बल्की किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए पहला कदम पाठ्यक्रम को समझना है। उम्मीदवारों को सामान्य जागरूकता (general awareness) अनुभाग के लिए एसएससी सीजीएल पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए और उन सभी विषयों की सूची बनानी चाहिए जिन्हें उन्हें कवर करने की आवश्यकता है। पाठ्यक्रम में भारतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था, इतिहास, भूगोल, संस्कृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विषय शामिल हैं।

समाचार पत्र और पत्रिकाएँ पढ़ें (Read newspapers and magazines daily)-

करंट अफेयर्स के अपने ज्ञान को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को पढ़ना आवश्यक है। उम्मीदवारों को द हिंदू, द टाइम्स ऑफ इंडिया और द इंडियन एक्सप्रेस जैसे समाचार पत्रों को पढ़ना चाहिए। वे नवीनतम समाचारों और घटनाओं से अपडेट रहने के लिए प्रतियोगिता दर्पण और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू जैसी पत्रिकाएं भी पढ़ सकते हैं।SSC CGL general awareness part कि तैयारी करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।

100 easy general knowledge questions and answers for all government & competitive exam

Bharat ki Maharatna company 2023 । भारत की महारत्न कंपनियों की सूची 2023

लोकसभा एवं राज्यसभा में क्या अन्तर है, हिन्दी जीके-2023। What difference Loksabha and Rajyasabha

Ashneer grover, Bharat pe founder full intro Early life, Aducation, Age, wife, Net worth, & as Shark tank India judge

क्या पढें- क्या छोडे-

सामान्य जागरूकता (general awareness) एक बहुविस्तृत क्षेत्र है, इसलिए उम्मीदवारों को चाहिए कि जब वे SSC CGL general awareness कि तैयारी कर रहे है तो समय कि महत्ता को समझते हुए, पहले उन पहलुओ पर ध्यान दें जो सिलेबस के अनुरूप दिये हों बाकी सभी टॉपिक्स को छोड दे, क्योकिं मुख्यतः परिक्षा में आये प्रश्न सिलेबस के अनुरूप ही दिये होते है, इसके अलावा सिलेबस से मिलते झुलते ऐसे पहलुओं पर भी ध्यान दें , जो वर्तमान मे ज्यादा लाईम लाइट मे रहे हो।

तत्कालीन परिक्षाओं के, General Awareness प्रश्नों को पढें-

जब आप SSC CGL general awareness कि तैयारी कर रहे है तो, ध्यान दे कि आपकी परीक्षा से पहले अन्य ओर कौन सी प्रतियोगी परिक्षा सम्पन्न हुई है, आप उन सभी परिक्षओं के सामान्य जागरूकता वाले प्रश्नों को जरूर ध्यान से पढें । बेसक यह सम्भावना बहुत कम होती है की आपकी परिक्षा में भी यह प्रश्न पूछे जाए, लेकिन इससे आपको यह अन्दाजा जरूर हो जायेगा कि किस तरहा के प्रश्न आपके एग्जाम मे पूछे जा सकते है। पिछले प्रश्नपत्रों को पढ़कर, तथा उसके अनुरूप अपने आपको परिक्षा के लिए तैयार करके, आप अपने प्रतिद्वन्दियों से आसानी से पीछे छोड सकते है।

विषय वस्तु पर आधारित पुस्तकें पढें-

उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम में उल्लिखित प्रत्येक विषय के लिए मानक पुस्तकों का संदर्भ लेना चाहिए। भारतीय राजव्यवस्था के लिए, उम्मीदवार एम. लक्ष्मीकांत द्वारा लिखित भारतीय राजव्यवस्था का उल्लेख कर सकते हैं। भारतीय इतिहास के लिए, वे बिपिन चंद्रा द्वारा लिखित भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष का उल्लेख कर सकते हैं। भूगोल के लिए, उम्मीदवार माजिद हुसैन द्वारा एनसीईआरटी की किताबों या भारतीय और विश्व भूगोल का उल्लेख कर सकते हैं।

ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें

अच्छी पुस्तकों के अलावा, उम्मीदवार सामान्य जागरूकता (general awareness) की तैयारी के लिए ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइट और ऐप उपलब्ध हैं जो एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री, करंट अफेयर्स अपडेट, क्विज़ और मॉक टेस्ट प्रदान करते हैं। कुछ लोकप्रिय वेबसाइटों और ऐप्स में GKToday, Drishti, घटना चक्र जागरण जोश और ग्रेडअप शामिल हैं।

मॉक टेस्ट का अभ्यास करें-

मॉक टेस्ट का अभ्यास परीक्षा की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उम्मीदवारों को अपनी गति और सटीकता में सुधार के लिए अधिक से अधिक मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए। मॉक टेस्ट उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को समझने में भी मदद करते हैं। कुछ समय पहले परिक्षा के अनुरूप मॉक टेस्ट आसानी से उपलब्ध नहीं होते थे, मगर वर्तमान समय में बहुत से सोशल प्लेटफार्म, एप्स, ओर पब्लिकेशन परिक्षाओ के बिलकुल अनुरूप, आपके लिए उस परिक्षा का मॉक टेस्ट पहले से उपलब्ध करा देते है। ये मॉक टेस्ट आप आसानी से इन्टरनेंट या पब्लिकेशन स्टोर से प्रप्त करके, अपनी आगामी प्रतियोगी परिक्षा कि मजबूत आधार शिला रख सकते है।

निष्कर्ष-

SSC CGL परीक्षा के जनरल अवेयरनेस सेक्शन(SSC CGL general awareness section) की तैयारी के लिए निरंतर प्रयास और समर्पण की आवश्यकता होती है। उम्मीदवारों को एक अनुशासित अध्ययन दिनचर्या का पालन करना चाहिए, नियमित रूप से समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को पढ़ना चाहिए, मानक पुस्तकों का संदर्भ लेना चाहिए, ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करना चाहिए और परीक्षा में सफलता की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए। इन युक्तियों का पालन करके, उम्मीदवार अपने ज्ञान और आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं और एसएससी सीजीएल परीक्षा के सामान्य जागरूकता खंड में महारत हासिल कर सकते हैं।

Leave a Reply