जीके (hindi gk question) भारत में सरकारी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण हैं क्योंकि कई सरकारी परीक्षाओं में, जैसे एसएससी, यूपीएससी और राज्य पीएससी परीक्षाओं में, हिंदी जीके प्रश्नों के लिए समर्पित एक अनुभाग होता है। ये प्रश्न कई विषयों को कवर कर सकते हैं, जैसे कि भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, करंट अफेयर्स आदि।

जीके की अच्छी समझ होने से उम्मीदवारों को परीक्षा में अच्छा स्कोर करने और नौकरी के लिए चुने जाने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अतिरिक्त, हिंदी भाषा में प्रवीणता और भारत के सांस्कृतिक और सामाजिक पहलुओं का ज्ञान भी कुछ सरकारी नौकरियों में उपयोगी हो सकता है, जिसमें आम जनता के साथ बातचीत, जैसे कि शिक्षण, लोक प्रशासन आदि शामिल हैं।
इसलिए, भारत में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें परीक्षा से संबंधित अन्य प्रासंगिक विषयों के साथ-साथ जीके विषय की अच्छी समझ है। इस लेख में हम आपके लिये hindi gk question लेकर आयें है, ये प्रश्न आपको आपकी आगामी प्रतियोगी परिक्षाओ में सफलता दिलाने मे सहायक रहेंगे, इन्हें पढें ।
hindi gk question with answer, topic- भारतीय इतिहास एंंव सस्कृति
- फाह्यान ने किस शासक के समय भारत की यात्रा की थी – चंद्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में
- ‘अष्टप्रधान’ नाम से किसे जाना जाता है – शिवाजी की सलाहकार समिति को
- किस सुल्तान ने कृषकों की सहायता के लिए ‘पट्टा एवं कबूलियत’ की व्यवस्था प्रारंभ की थी – शेरशाह ने
- किस मुगल बादशाह ने नौरोज ‘फारस का त्यौहार’ मनाया जाना बंद कर दिया – औरंगजेब ने
- अब्दुल कादरी बदायूनी ने ‘रज्मनामा’ के नाम से किस ग्रंथ का फारसी में अनुवाद किया था – महाभारत का
- समुद्रगुप्त की उपलब्धियां किस स्तंभ शिलालेख में उल्लिखित है – इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख में
- जहांगीर के दरबार का चित्रकार ख्वाजा मशहूर किस के चित्रों का विख्यात चित्रकार था – चिड़ियों और पंछियों के रूप चित्रों का
- साइमन कमीशन 1927 में भारत आया इस समय भारत का वायसराय कौन था – लॉर्ड इरविन
- चीनी यात्री हेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था – नालंदा विश्वविद्यालय में
- कैबिनेट मिशन के समय भारत का वायसराय कौन था – लार्ड वेवेल
hindi gk question with answer, topic- राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन
- एनी बेसेंट द्वारा प्रारंभ किए गए होमरूल आंदोलन के अतिरिक्त किसने एक दूसरा होमरूल आंदोलन प्रारंभ किया – बाल गंगाधर तिलक ने
- 1939 में कांग्रेस की अध्यक्षता के लिए महात्मा गांधी ने किस को सुभाष चंद्र बोस के विरुद्ध नामित किया था – पट्टाभिसीता रमैया को
- कौन सा स्वतंत्रता सेनानी भारतीय विद्या भवन की स्थापना से * था – के. एम. मुंशी
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था – लॉर्ड डफरिन
- ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन फेडरेशन का गठन किसने किया था – एन.एम. जोशी
- असहयोग आंदोलन प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव किस अधिवेशन द्वारा पारित किया गया था – 1920 में नागपुर अधिवेशन
- किस स्वतंत्रता सेनानी ने कहा था मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रत्येक प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के कफन में एक कील सिद्ध होगा – लाला लाजपत राय ने
- बंगाल विभाजन 1905 को समाप्त कर दिया गया था – 1911 के दिल्ली दरबार घोषणा द्वारा
- सविनय अवज्ञा आंदोलन किस घटना से प्रारंभ किया गया था – नमक कानून तोड़ने की घटना से ( डांडी यात्रा )
भारत के मुख्य दर्रे // मैन पास ऑफ इंडिया // दर्रो पर आधारित हिंदी जीके क्वेश्चन -2022
भारत की नदियां।। नदी संम्बन्धी वन लाइनर hindi gk question। इंडियन रिवर्स क्वेश्चन एंड आंसर हिंदी में
भारत में शिक्षा, भारत में शिक्षा का आधुनिकरण, // भारत में शिक्षा का उद्भव व विकास hindi gk question
hindi gk question with answer, topic- भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान संबंधित सामान्य ज्ञान-
- मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदाई होती है – लोकसभा के प्रति
- कौन से मूल अधिकार राष्ट्रपति के द्वारा अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा किए जाने पर भी न्यायालय द्वारा परिवर्तित किए जा सकते हैं – जीवन एवं दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार
- समान कार्य के लिए समान वेतन का उपबंध संविधान में कहां किया गया है – राज्य के नीति के निदेशक तत्व ( अनु . 39 घ )
- यदि कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य ना हो तो वह केंद्र में कितनी अवधि से अधिक मंत्री नियुक्त नहीं हो सकता – 6 महीने
- ‘मरने का अधिकार’ ‘जीवन के अधिकार’ में सम्मिलित नहीं है यह किस केस में अभी निर्धारित हुआ – श्रीमती ज्ञान कौर बनाम पंजाब राज्य के केस में
- संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु सेवाओं में आरक्षण का प्रावधान किया गया है – अनुच्छेद 335 में
- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को परिभाषित करता है – अनुच्छेद 366
- लोक लेखा समिति में 22 सदस्य होते हैं – 15 लोकसभा की तथा 7 राज्य सभा के
- राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष किस आयु से अधिक होने पर पद पर नहीं बनी रह सकते – 70 वर्ष
- वह रिट जो भारत में उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति अथवा व्यक्ति समुदाय को आदेश देती है की वह अपना कर्तव्य पालन करें कहलाती है – परमादेश रिट
hindi gk question with answer, topic- भारत एवं विश्व का भूगोल
- ‘विश्व का कहवा पत्तन’ कहलाता है – सैंटोस
- किस नगर को ‘जापान का पिट्सबर्ग’ कहते हैं – ओसाका को
- किस राज्य में गोकुल ग्राम योजना प्रारंभ की गई है – गुजरात में
- कालाहारी मरुस्थल कहां है – बोत्सवाना में
- तेलुगु गंगा परियोजना के जल में किन राज्यों का हिस्सा है – आंध्र प्रदेश मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र
- हिंदुस्तान केबल्स फैक्ट्री कहां स्थित है – बेंगलुरु में
- बकिंघम नहर का मुख्य उपयोग है – नौका गमन में
- मध्य अक्षांशीय घास के मैदान है – पम्पाज और स्टेपीज
- नर्मदा और ताप्ती नदियों से कौन सा पर्वत की घिरा है – सतपुड़ा पर्वत
- नाथपा झाकड़ी बड़ी जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है – सतलज नदी पर
hindi gk question with answer, topic- भारतीय अर्थव्यवस्था
- अंतर्राष्ट्रीय पूर्ण निर्माण एवं विकास बैंक ( IBRD ) ने कब कार्य प्रारंभ किया – जून 1946
- भारतीय रिजर्व बैंक ‘बैंकों के बैंक’ के रूप में कार्यरत है क्योंकि – आवश्यकता होने पर अनुसूचित बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से उधार प्राप्त कर सकते हैं
- भारत में किस वर्ष में मुद्रा के लिए दाशमिक प्रणाली अपनाई गई – 1957 में
- ‘राष्ट्रीय आय’ शब्द घोतक है – साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्य कार्य क्या है – सदस्य देशों के बाकी भुगतान की समस्याओं को हल करने में सहायक करना
- वह कर जिसका कर आधार बदल जाने पर भी कर की दर सम्मान देती है कहलाता है – अनुपातिक कर
- ‘वैल्थ ऑफ नेशन्स’ नामक अर्थशास्त्र की पुस्तक के लेखक कौन है – एडम स्मिथ
- केंद्रीय करों में राज्यों के हिस्से का निर्णय कौन करता है – वित्त आयोग
- ‘बैड मनी ड्राइव्स आउट गुड मनी’ अर्थशास्त्र में यह नियम किसका है – ग्रेशम का
- ‘गोल्डन हैंडशेक’ योजना का संबंध है – स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से
अन्य महत्वपूर्ण जीके टॉपिक- अभी पढ़ें
पंचायत राज व्यवस्था संबंधित, हिंदी जीके क्वेश्चन-आंसर ।। one liner, Hindi GK question and answer
हिंदी वन लाइनर जीके // Hindi one liner GK for all competitive exam 2022
hindi gk question with answer, topic- सामान्य विज्ञान से संबंधित जीके
- प्रकाश संश्लेषण के दौरान ऑक्सीजन कहां से प्राप्त होती है – जल ( H2O ) से
- फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है – शैवाल का
- वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड CO2 का प्रतिशत है – 0.03%
- ‘सौर प्रणाली’ का हेलियो सेंट्रिक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया – कॉपरनिकस ने
- यदि दोलन स्प्रिंग पर आधारित घड़ी को गहरी खान में ले जाया जाए तो उस पर क्या प्रभाव पड़ेगा – वह मंद पड़ जाएगी
- पृष्ठ तनाव का विमीय सूत्र है – MT – 2
- ऑप्टिकल तंतु किस सिद्धांत पर कार्य करता है – प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परिवर्तन के सिद्धांत पर
- पीतल बनता है – जस्ता और तांबा से
- बेकिंग सोडा का सूत्र है – nahco3
hindi gk question with answer, topic- विविध सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- बहुचर्चित फिल्म ‘गांधी माई फादर’ के निर्देशक कौन हैं – फिरोज अब्बास खान
- पुस्तक ‘लॉन्ग टू फ्रीडम के लेखक हैं – नेल्सन मंडेला
- इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थान कहां है – सतलज व्यास नदी पर हरिके बांध
- राणा प्रताप सागर पन विद्युत गृह स्थापित है – रावतभाटा में
- अंग्रेजों से संधि करने वाला राजस्थान का प्रथम राज्य था – कोटा
- ‘इंडोमिटेबल स्पिरिट’ नामक पुस्तक के लेखक है – डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
- ‘दि रोड अहेड पुस्तक’ किसने लिखी है – बिल गेट्स ने
- इंटरनेट पर चलाई जा रही सामाजिक नेटवर्क सेवा ‘आकट * किसके द्वारा चलाई जा रही है – गूगल द्वारा
- चर्चित फिल्म ‘वाटर’ की लेखिका एवं निर्देशिका कौन है – दीपा मेहता
- लोकप्रिय फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के निर्देशक कौन हैं – शिमित अमीन
- नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के वर्तमान अध्यक्ष हैं – डॉ मनमोहन सिंह
- ‘डिप्रेस्ड क्लास वेलफेयर लीग’ की स्थापना किसने की थी – बी.आर. अंबेडकर ने
- लड़कियों में उच्च शिक्षा के उन्नयन के लिए ‘प्रतिभा किरण योजना’ नाम से नई योजना किस राज्य में प्रारंभ हुई – मध्यप्रदेश ने
- उत्तर प्रदेश में ‘एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट’ के निर्माण का ठेका किसे दिया गया – जे.पी. असोशियेट्स को
- घरेलू बचत एवं निवेशकों का पुनर्निरीक्षण के लिए गठित नए पैनल के चेयरमैन कौन है – सी रंगराजन
- प्रथम भारतीय महिला विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई थी – पुणे में
- ‘उर्वशी’ के रचनाकार है – रामधारी सिंह दिनकर
- महादेवी वर्मा की किस कृति पर उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला – यामा पर