
सामान्य ज्ञान (Gk) प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये इतिहास, भूगोल, विज्ञान, राजनीति, करंट और अन्य जैसे विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में उम्मीदवार की जागरूकता और समझ का परीक्षण करते हैं। ये प्रश्न एक उम्मीदवार के समग्र ज्ञान और उनके आसपास की दुनिया की समझ का आकलन करने के लिए प्रतियोगी परिक्षा में पूछे जाते है।
जीके (GK) प्रश्न अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, एसएससी, आईबीपीएस, बैंक परीक्षा, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीदवारों के ज्ञान का परीक्षण करने में मदद करते हैं और आलोचनात्मक और तार्किक रूप से सोचने की उनकी क्षमता का आकलन करने में भी मदद करते हैं।
इसके अलावा, जीके प्रश्न भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे उम्मीदवार की स्मृति प्रतिधारण कौशल का परीक्षण करते हैं। प्रतियोगी परिक्षा में यदि सफलता चाहिये तो (Gk) विषय के महत्व के आधार पर जरूर पढ़ना चाहिये, इसलिए हम आपके लिए महत्वपूर्ण GK प्रश्न-उत्तर कि विविध प्रश्नोत्तरी लेकर आये है
Gk topic- भारतीय संस्कृति एंव इतिहास से संम्बन्धित सामान्यज्ञान
- थानेश्वर के वर्धन वंश का संस्थापक कौन था – प्रभाकर वर्धन
- शक संवत् कब प्रारंभ हुआ – 78 ए.डी. में
- ऋग्वेद में सर्वाधिक बार वर्णन किस नदी का आया है – सरस्वती नदी का
- अलाउद्दीन खिलजी ने दक्षिण विजय का कार्य किसे सौंपा था – मलिक काफूर का
- भक्ति आंदोलन का जन्मदाता किसे माना जाता है – रामानुजाचार्य को
- किस सूफी संत से गयासुद्दीन तुगलक विद्वेष रखता था – निजामुददीन औलिया से
- ‘जालिम हुमायूं के नाम से प्रसिद्ध शासक किस वंश का था – बहमनी वंश का
- तुगरिल खां का विद्रोह किस शासक के शासनकाल में हुआ था – बलबन के शासनकाल में
- पिण्डारियों के उन्मूलन का श्रेय किसे जाता है – लॉर्ड हेस्टिंग्स को
- आधुनिक स्थानीय स्वशासन का प्रारंभ किसके शासनकाल में हुआ था – लार्ड रिपन के शासनकाल में
Gk topic- राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन संबंधित सामान्य ज्ञान-
- 8 अगस्त 1942 को कांग्रेस के विशेष अधिवेशन में भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव कहां पारित किया गया था – मुंबई में
- महात्मा गांधी ने क्रिप्स प्रस्ताव के बारे में क्या कहा था – यह दिवालिया बैंक के नाम भविष्य की तिथि में भुनने वाला चेक हैं
- किस नेता को 1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा दी गई – बाल गंगाधर तिलक को
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे – व्योमेश चंद्र बनर्जी
- तिलक पर राजद्रोह का पहला मुकदमा क्यों चलाया गया था – शिवाजी द्वारा अफजल खान की हत्या को उचित ठहराने के कारण
- असहयोग आंदोलन के दौर में अलीगढ़ में किस राष्ट्रीय शिक्षा संस्था को स्थापित किया गया था – जामिया मिलिया इस्लामिया को
- आत्मसम्मान आंदोलन के जनक कौन थे – रामास्वामी नायकर
- केबिनेट मिशन प्लान के अंतर्गत अंतरिम सरकार किसके नेतृत्व में गठित की गई – जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में
- भारत छोड़ो आंदोलन के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे – मौलाना अबुल कलाम आजाद
- ‘डॉक्ट्रिन आफ पैसिव रेजिस्टेंश’ की रचना किसने की थी – अरविंद घोष ने
Gk topic- भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान से संबंधित जीके प्रश्न उत्तर-
- ‘धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार‘ की व्यवस्था संविधान के किन अनुच्छेदों में की गई है – अनुच्छेद 25 – 28
- मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है – राष्ट्रपति
- कम्प्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल कब सेवानिवृत्त होते हैं – नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर
- योजना आयोग का कार्य है – राष्ट्रीय योजना की तैयारी
- यदि किसी भी दिया संविधान संशोधन को नौवीं अनुसूची में रख दिया जाए तो इसका क्या परिणाम होता है – वह न्यायालय में वाद योग्य नहीं रहता
- कौन सा प्राधिकारी संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है ( परंतु मतदान नहीं कर सकता ) – भारत का महान्यायवादी
- भारतीय संविधान में प्रदत्त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलंबित करने की सत्ता किसमें निहित है – राष्ट्रपति में
- भारत क्या है – राज्यों का संघ
- संघीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदाई है – लोकसभा के प्रति
- पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाता है – राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
पंचायत राज व्यवस्था संबंधित, हिंदी जीके क्वेश्चन-आंसर ।। one liner, Hindi GK question and answer
Gk topic- भारत एवं विश्व का भूगोल
- पाक जल संधि किन दो देशों के बीच ‘समुद्रीय सीमा’ है – भारत और श्रीलंका के बीच
- दक्षिण अमेरिका के घास के मैदानों को क्या कहते हैं – पम्पास
- मरियाना ट्रेंच, पृथ्वी पर स्थित सबसे गहरा गड्ढा, किस समुद्र में स्थित है – प्रशांत महासागर में
- ‘काकरापार न्यूक्लियर पावर स्टेशन’ किस राज्य में है – गुजरात में
- ‘कूनूर हिल स्टेशन’ किस राज्य में है – तमिलनाडु में
- कपूरथला प्रसिद्ध है – रेल के डिब्बे बनाने के लिए
- होन्शू द्वीप किस देश से संबंधित है – जापान से
- जमशेदपुर किस नदी के तट पर बसा है – स्वर्ण रेखा एवं खरकाई नदी के तट पर
- पेरियार जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है – केरल में
- भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है – 2 . 4%
Gk topic- भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम से कम कितने मूल्य का स्वर्ण कोष में रहना चाहिए – 115 करोड रुपए
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( SEBI ) की स्थापना कब की गई थी – 1988 में
- भारत में किस विदेशी बैंक की सर्वाधिक शाखाएं हैं – ए. एन. जैड ग्रिन्डलेज बैंक की
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष किन देशों को ऋण प्रदान करता है – केवल सदस्य देशों को
- भारत के किस राज्य में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है – केरल में
- ‘सूखा आशंकित क्षेत्र कार्यक्रम’ ( DPAP ) के लिए वित्त व्यवस्था केंद्र से संबंधित राज्य द्वारा किस अनुपात में की जाती है – 75 : 25 के अनुपात में
- महिलाओं की साक्षरता दर किस राज्य में सबसे ऊंची है – केरल में
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी – छठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि में
- दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था – पी.सी. महालनोविस ने
- निर्धनता उन्मूलन तथा आर्थिक आत्मनिर्भरता किस पंचवर्षीय योजना के प्रमुख उद्देश्य थे – पांचवी पंचवर्षीय योजना के
Gk topic- सामान्य विज्ञान एवं तकनीक से संबंधित जेके
- सूर्य से सबसे निकट ग्रह कौन सा है – बुध
- बच्चों में सूखा रोग ( रिकेट्स ) किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन डी की कमी से
- शरीर का कौन सा अंग एक प्रकार से ‘रुधिर बैंक’ का कार्य करता है – प्लीहा
- हेपिटाइटिस ‘बी’ वायरस किस रोग के लिए जिम्मेदार है – पीलिया के लिए
- AB रक्त समूह वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्ति से रक्त ग्रहण कर सकता है – रक्त समूह A,B तथा O के व्यक्ति से
- किस अंग की गड़बड़ी से मधुमेह की बीमारी होने की संभावना है – अग्न्याशय की गड़बड़ी से
- पर्णहरित में उपस्थित प्रमुख धातु है – मैग्नीशियम
- आकाश में सबसे चमकदार तारा कौन सा है – साइरस
- ‘हंसाने वाली गैस’ है – नाइट्रस ऑक्साइड गैस
अन्य महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी- ध्यान दें
Important lucent gk questions in hindi
GK कैसे याद करें -2022, Gk याद करने की सबसे आसान ट्रिक // How to learn Gk// Gk trick in Hindi -2022
सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न (विविध प्रश्नावली)-
- अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है – 10 दिसंबर को
- अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने से पहले बराक ओबामा कहां से सीनेटर थे – इलिनॉइस से
- प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिश अली शाह की मजार पर प्रतिवर्ष मेला लगता है यह स्थान कहां है – देव शरीफ
- धार्मिक लोक नृत्य ‘कड़गम‘ का संबंध किस राज्य से है – तमिलनाडु से
- ऑल इंडिया अनटचेबिलिटी जो बाद में हरिजन सेवक समाज के लाई का प्रथम अध्यक्ष कौन था – घनश्याम दास बिरला
- पुदुचेरी का भू भाग किन राज्यों में फैला है – तमिलनाडु केरल तथा आंध्र प्रदेश में
- इंटरनेट पते में इस्तेमाल शब्द ‘http’ का पूर्ण फॉर्म क्या है – Hyper Text Transfer Protocol
- ‘विश्व एड्स दिवस’ कब मनाया जाता है – 1 दिसंबर को
- ‘डॉक्टर फोस्टस’ नामक नाटक किसकी कृति है – क्रिस्टोफर मारलो की
- भारतीय शास्त्रीय संगीत में ‘खयाल’ किसकी देन है – अमीर खुसरो की
- मैराथन दौड़ लगभग कितनी दूरी की होती है – 26 मील की
- किस सिख गुरु ने अपने आप को ‘सच्चा बादशाह’ घोषित किया – गुरु हरगोविंद ने
- ‘ओडिसी’ नृत्य का उद्भव किस राज्य में हुआ – उड़ीसा में
- प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाए जाने का आधार क्या है – महात्मा गांधी लगभग 20 वर्षों के विदेश प्रवास के पश्चात 9 जनवरी 1915 को स्वदेश लौटे थे इसके उपलक्ष्य में 2003 से प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है
- जो कला शैली भारतीय और यूनानी आकृति का समिश्रण है वह क्या कहलाती है – गान्धार कला
- भारत के किस नगर में एशिया का पहला डी.एन.ए. बैंक स्थापित किया गया है – लखनऊ में
- ‘द ओडेसिटी ऑफ होप’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं – बराक ओबामा
- 1946 – 1947 में भारत की अंतरिम सरकार में वित्त मंत्री कौन थे – लियाकत अली खां
- विश्व में अन्न की समानता, गुणता तथा उपलब्धता में वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए ‘विश्व अन्न पुरस्कार’ की स्थापना किसने की – प्रो. नॉर्मन बोरलोग ने
नोट– यदि उपरोक्त Gk प्रश्नोत्तरी आपकी अपनी आगामी प्रतियोगी परिक्षाओ के लिहाज से लाभप्रद लगे तो कृपया कर इसे अपने सभी सोशल प्लेटफोर्म पर साझा करे, तथा अन्य महत्वपूर्ण जीके पढें
जैन धर्म हिंदी जीके क्वेश्चन // महावीर स्वामी जीवन परिचय // Jain Dharm GK question in Hindi //