Important online GK questions topic- भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
Online Gk Questions
बौद्ध संगीतियों के आयोजन स्थल व आयोजनकर्ताओं के संबंध में सही क्रम क्या है – राजगृह – अजातशत्रु, वैशाली – कालाशोक, पाटलिपुत्र – अशोक तथा कश्मीर कनिष्क
बिम्बसार किस वंश के शासक थे – हर्यक वंश के
चंद्रगुप्त के शासनकाल में कौन सा यूनानी यात्री भारत आया – मेगस्थनीज
किस सम्राट के संबंध में महरौली अभिलेख से जानकारी प्राप्त होती है – चंद्रगुप्त द्वितीय
फिरोज तुगलक ने किसकी स्मृति में जौनपुर शहर की नींव डाली थी – मोहम्मद तुगलक की स्मृति में
कुव्वत – उल – इस्लाम मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था – कुतुबुद्दीन ऐबक ने
शेरशाह की मृत्यु उसके अंतिम विजय के समय हो गई थी यह अंतिम विजय थी – कालिंजर की विजय
पानीपत का दूसरा युद्ध 1556 में किस किसके बीच हुआ था – हेमू और बैरम खां के बीच
मारवाड़ के किस वीर ने आजीवन औरंगजेब से संघर्ष किया किंतु आत्मसमर्पण नहीं किया – दुर्गादास
बंगाल के किस शासक ने सबसे पहले स्वतंत्रता की घोषणा की – अलीवदी * खांन
Important online GK questions topic-राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित सामान्य ज्ञान
कांग्रेस को ‘जनता के अत्यंत अल्पमत’ का प्रतिनिधि कहा गया – लॉर्ड डफरिन ने
1897 में किस आधार पर बाल गंगाधर तिलक पर मुकदमा चलाया गया – राजद्रोह के आधार पर
ब्रिटिश सरकार ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए कौन सा कमीशन नियुक्त किया था – हण्टर कमीशन
जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद पंजाब में फैली अशांति की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे – प. मोतीलाल नेहरू
किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध अपना प्रथम असहयोग आंदोलन प्रारंभ किया – रौलेट एक्ट का बनना
रौलेट एक्ट के माध्यम से ब्रिटिश सरकार का उद्देश्य क्या था – साधारण कानूनी प्रणाली से छुटकारा प्राप्त करके अपने हाथों में दूरगामी शक्तियां लेना
1912 में गवर्नर जनरल लॉर्ड हार्डिंग की गाड़ी पर बम फेंकने वाले स्वतंत्रता सेनानी कौन थे – रासबिहारी बोस
जेल में अनशन के दौरान किस देशभक्ति सेनानी ने अपनी जान दे दी – जतिन दास ने
कांग्रेस का वह अधिवेशन जिसमें पहली बार ‘स्वराज्य’ की मांग रखी गई कब तथा कहां हुआ तथा इसकी अध्यक्षता किसने की – 1906 ई. कोलकाता में, दादाभाई नरोजी ने अध्यक्षता की
भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली किस वर्ष स्थानान्तरित की गई – सन 1911 ई में
Important online GK questions topic- भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान संबंधित जीके
संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कहा जाता है – संविधान के प्रस्तावना को
1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे – न्यायमूर्ति फजल अली
15 अगस्त 1947 से 26 जनवरी 1950 के मध्य भारत का राजनीतिक दर्जा क्या था – ब्रिटिश राष्ट्रकुल का एक अधिराज्य
किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों से हटाकर विधिक अधिकार बनाया गया – 44 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
मौलिक कर्तव्य किस संशोधन के बाद और संविधान के किस भाग में अन्त स्थापित किए गए – 42 वें संविधान संशोधन के बाद भाग IV क में
संविधान के भाग IV में वर्णित नीति निदेशक तत्व किस देश के संविधान से लिए गए हैं – आयरलैंड के संविधान से
‘विधि के समक्ष समानता’ को भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में स्थान दिया गया है – अनुच्छेद 14 में
किस समिति की सिफारिशों के आधार पर संविधान में मौलिक कर्तव्यों से संबंधित प्रावधानों की व्यवस्था की गई – स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों के आधार पर
कौन संसद का सदस्य नहीं होते हुए भी संसद को कार्यवाहियों में अधिकारत: भाग ले सकता है – भारत का महान्यायवादी
मंत्रिमंडल में किस स्तर के मंत्री होते हैं – केवल कैबिनेट स्तर के
Important online GK questions topic- महत्वपूर्ण विविध प्रश्नोत्तरी
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है – 10 दिसंबर को
अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने से पहले बराक ओबामा कहां से सीनेटर थे – इलिनॉइस से
प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिश अली शाह की मजार पर प्रतिवर्ष मेला लगता है यह स्थान कहां है – देव शरीफ
धार्मिक लोक नृत्य ‘कड़गम’ का संबंध किस राज्य से है – तमिलनाडु से
ऑल इंडिया अनटचेबिलिटी जो बाद में हरिजन सेवक समाज के लाई का प्रथम अध्यक्ष कौन था – घनश्याम दास बिरला
पुदुचेरी का भू भाग किन राज्यों में फैला है – तमिलनाडु केरल तथा आंध्र प्रदेश में
इंटरनेट पते में इस्तेमाल शब्द ‘http’ का पूर्ण फॉर्म क्या है – Hyper Text Transfer Protocol
‘विश्व एड्स दिवस’ कब मनाया जाता है – 1 दिसंबर को
‘डॉक्टर फोस्टस’ नामक नाटक किसकी कृति है – क्रिस्टोफर मारलो की
भारतीय शास्त्रीय संगीत में ‘खयाल’ किसकी देन है – अमीर खुसरो की
मैराथन दौड़ लगभग कितनी दूरी की होती है – 26 मील की
किस सिख गुरु ने अपने आप को ‘सच्चा बादशाह’ घोषित किया – गुरु हरगोविंद ने
‘ओडिसी’ नृत्य का उद्भव किस राज्य में हुआ – उड़ीसा में
प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाए जाने का आधार क्या है – महात्मा गांधी लगभग 20 वर्षों के विदेश प्रवास के पश्चात 9 जनवरी 1915 को स्वदेश लौटे थे इसके उपलक्ष्य में 2003 से प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है
जो कला शैली भारतीय और यूनानी आकृति का समिश्रण है वह क्या कहलाती है – गान्धार कला
भारत के किस नगर में एशिया का पहला डी.एन.ए. बैंक स्थापित किया गया है – लखनऊ में
‘द ओडेसिटी ऑफ होप’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं – बराक ओबामा
1946 – 1947 में भारत की अंतरिम सरकार में वित्त मंत्री कौन थे – लियाकत अली खां
विश्व में अन्न की समानता, गुणता तथा उपलब्धता में वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए ‘विश्व अन्न पुरस्कार’ की स्थापना किसने की – नॉर्मन बोरलोग