बाल श्रम क्या है, इसके मुख्य कारण क्या है, इसे कैसे रोके
बाल श्रम दुनिया के कई देशों में एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है, और हमारा भी उन देशों में एक है। इससे निपटने के लिए सरकार के बहुत प्रयासों और पहलों के बावजूद, बाल श्रम जारी है, जिससे लाखों निर्दोष जीवन प्रभावित हो रहे हैं। हमारे इस लेख का उद्देश्य भारत में बाल श्रम की स्थिति, इसके कारणों, परिणामों और इस शोषणकारी प्रथा कि तरफ सबका ध्यान आकर्षित करना है।
बाल श्रम का तात्पर्य ऐसे बच्चों को काम पर लगाना है जो उनके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक कल्याण के लिए हानिकारक है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के अनुसार, बाल श्रम में ऐसे कार्य शामिल हैं जो बच्चों को उनके बचपन से वंचित करते हैं, नियमित स्कूलों में जाने से रोककर उनकी शिक्षा को प्रभावित करता है, उन्हें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक या नैतिक रूप से हानि पहुँचाता है।
Bhagat Singh, Indian Legend full information। भगत सिंह, भारत का शहीदे-आजम, परिचय-2023
Bharat ki Maharatna company 2023 । भारत की महारत्न कंपनियों की सूची 2023
बाल श्रम के पीछे गरीबी सबसे मुख्य कारक है, क्योंकि अत्यधिक गरीबी में रहने वाले परिवार अक्सर घरेलू जरूरतों के लिए अपने बच्चों की श्रम आय पर निर्भर करते है। इसके अलावा बच्चों के माता – पिता व परिवारजनों मे पूर्व से शिक्षा के महत्व का अभाव होना इसका दूसरा मुख्य कारण है। भारत में आज भी एक बडां तबका दैनिक मजदूरी के भरोसे जीवन काट रहा है। अब इसी मान्यता के आधार पर बच्चे भी शिक्षा से दूर रहकर परिवार कि आय के स्त्रोत बढाने के लिए बाल मजदूरी जैसे अभिशाप से ग्रस्त हो जाते है।
बाल श्रम निषेध अधिनियम 1986, भारत में बाल मजदूरी को निषेधित करने के लिए बनाया गया अधिनियम है। इसके मुताबिक, 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को, किसी भी व्यापार, उद्योग, या सेवा में काम करने से रोका जाना चाहिए। यदि कोई बाल श्रम के खिलाफ अधिनियम का उल्लंघन करता है, तो वह दंडात्मक कार्रवाई का सामना कर सकता है। बाल श्रम निषेध अधिनियम 1986, बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और उनके अधिकारों के संगरक्षण के लिये अम्ल में लाया गया अधिनियम है।
Photo recourse- India today
जहाँ बचपन आजाद नही, उस दुनिया में अमन- चैंन कि बात करना बेकार कि बाते है-
खबरदार, बाल मजदूरी जुर्म है, इसे अनदेखा कतई ना करे- इसके खिलाफ आवाज उठाये
ध्यान रहे,
बच्चे देश का भविष्य है, हम सबका दायित्व है कि इन्हें हम बेहतर आज दें ताकि सुनहरे कल का निर्माण हो सके….
दोस्तों यूं तो, भारतीय गवर्नर जनरल एवं वायसराय (Indian governor general) के ऊपर हजारों क्वेश्चन…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 का आधिकारिक…
परिचय- सामान्य ज्ञान (GK) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का एक अभिन्न अंग है, जो उम्मीदवार की…
सौरमंडल क्या है (what is Solar system in hindi)- Solar system in hindi (solar system…
दोस्तो, आज हम आपके लिए विभिन्न सरकारी विभागो में निकलने वाली Driver job तथा उसमे…
सरकारी क्षेत्र में काम करने के इच्छुक किसी भी उम्मीदवार के लिए जीके का अच्छा…