प्रतियोगी परिक्षा कोई भी हो सामान्य ज्ञान (general knowledge) प्रतियोगी परीक्षाओं का एक अनिवार्य व महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न केवल अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करता है बल्कि विभिन्न विषयों की समग्र समझ और जागरूकता में भी मदद करता है। सामान्य ज्ञान में करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि जैसे विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।

सामान्य ज्ञान (general knowledge) की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन उचित योजना और समर्पण के साथ, कोई भी, किसी भी परिक्षा में, इस विषय में अच्छा कर सकता है तथा इस विषय कि सहायता से प्रतियोगी परिक्षा में अच्छा कर सकता है । इस पोस्ट में हम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए कुछ मुख्य बिन्दूओं पर चर्चा करेंगे।
अपने अन्दर पढनें की आदत विकसित करें-
सामान्य ज्ञान की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका पढ़ने की आदत विकसित करना है। नियमित रूप से समाचार पत्र, पत्रिकाएं और पुस्तकें पढ़ें। यह न केवल आपकी शब्दावली में सुधार करेगा बल्कि आपको नवीनतम समाचारों और घटनाओं से भी अपडेट रखेगा। व्यापक समझ रखने के लिए विभिन्न विषयों को पढ़ना सुनिश्चित करें।
रोजाना न्यूज़ चैनल देखें-
पढ़ने के साथ-साथ न्यूज़ चैनल देखना भी सामान्य ज्ञान की तैयारी में सहायक होता है। समाचार चैनल करेंट अफेयर्स और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं पर अपडेट प्रदान करते हैं। सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित समाचार चैनलों को अवश्य देखेने कि आवश्यक्ता होती है। इससे इससे देश- दुनिया के उन मुद्दो पर दिखाया जाता है। जिसके ऊपर प्रतियोगी परिक्षाओं में सवाल पूछे जा सकते है।
मासिक एवं साप्ताहिक न्यूज पत्रिकाए पढें-
मासिक एवं साप्ताहिक पत्रिकाए निश्चित तौर पर सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिये सहायक होती है। इनमें प्रतियोगी परिक्षओं से सम्बन्धित सामन्य ज्ञान के तथ्यों का एक साथ संकलन किया जाता है तथा बिन्दूवार इन सामान्य ज्ञान के तथ्यों पर आधारित प्रशन-उत्तर भी दिये होते है.। इसके अलावा इन प्रतियोगी पत्रिकाओ में गतवर्ष परिक्षओं के प्रशनों का संकलन भी होता है। जिससे आगामी प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए अच्छा पथ-परदर्शन मिलता है ओर सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्यों, प्रश्नों का भी सटीक अंदाजा हो जाता है।
मानव शरीर से संबंधित हिंदी जीके क्वेश्चन आंसर । Human body Hindi GK -2023
भारत में खनिज उत्पादन एवं संसाधन हिन्दीं में ।Mineral resources in India GK question and answer-2023
सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का मॉक टेस्ट निकालें-
मॉक टेस्ट निकालना आपके ज्ञान का परीक्षण करने और अपनी ताकत और कमजोरियों की पहचान करने का एक शानदार तरीका है। इससे आपके याद हुए प्रश्नों का रिविजन होता है तथा अन्य ऐसे प्रश्नों का पता चलता है जिन्हें आपकी आगामी प्रतियोगी परिक्षा में पूछा जा सकता है।
कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सामान्य ज्ञान के लिए मॉक टेस्ट प्रदान करते हैं। इन सुविधाओं का लाभ उठाएं और परिक्षा में अपना स्कोर सुधारने के लिए अपनी कमजोरियों का आकलन कर, इन्हें दूर करें। ध्यान रहें कि जब आप मॉक टेस्ट निकाले ऐसा अनुभूत करें कि ये प्रश्न हमारी आगामी परिक्षा में पूछें जायेगें। फिर अपना स्कोर मिलान करे, व आपके द्वारा गलत दिये उत्तरों को शुरूआत से इस तरह से पढें, कि भविष्य ये प्रश्न, दोबारा गलत ना हों।
सामान्य ज्ञान के सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें-
करंट अफेयर्स पर अपडेट पाने के लिए प्रतिष्ठित अखबारों और पत्रिकाओं के सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपको अपडेट रखने में मददगार हो सकते हैं। इससे आपको बहुत फायदा मिलेंगा क्योकि जब आप फ्री टाइम में अपने मोबाइल फोन को चलाते है, तो ना चाहते हुए भी उसमें अपना किमती समय बर्बाद कर देते है, इसलिए आप अपने सभी सोशल प्लेटफार्म पर ऐसे पेज, ग्रूप्स, अकाण्टस को फॉलो करे जिनमें सिर्फ ओर सिर्फ सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित कन्टेंन्ट समय-समय पर अपडेट किया जाता हों। इससे आपके समय कि भी बचत होगी ओर आपका किमती समय भी बर्बाद नहीं होगा, क्योंकि इससे साथ-साथ आपके सामान्य ज्ञान का रिविजन होता रहता है।
अपने हस्तलिखित नोट्स बनाएँ-
दूसरो के बनाए नोट्स अथवा किताबो का अध्यन्न करने से अच्छा है आप अपने खुद के नोट्स बनाए। यह सामान्य ज्ञान में इम्प्रूवमेंन्ट का सबसे बढिया ओर प्रभावी तरीका है।नोट्स बनाना प्रश्नों को लंम्बे समय तक याद रखने का भी एक महत्वपूर्ण तरीका है। समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, या पुस्तकों को पढ़ते समय महत्वपूर्ण बिंदुओं को लिखना सुनिश्चित करें, महत्वपूर्ण तथ्यों को मार्क करके इन्हें अपने नोट्स पैड पर उतार लें ताकि किसी महत्वपूर्ण प्रश्न को ढूढनें में किमती समय की बर्बादी ना हो, अपने हाथ से लिखे प्रश्नों को आसानी से पढा व जरूरत पडनें पर देखा जा सकता है। इससे महत्वपूर्ण तथ्यों का आकलन कर पाने में भी सहायता मिलती है।
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दें-
सामान्य ज्ञान की तैयारी करते समय महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान देना आवश्यक है। करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र और विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों को प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें, क्योंकि ये आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- ssc, railway, Bank, upsssc, dssb, pulice, uppet, uppcl, etc में ज्यादा पूछे जाते है, इसी परिपेक्ष में कुछ किताबों में, उपयोगिता के हिसाब से विषय व क्षेत्र का आकलन बहुत ही विस्तृत दिया होता है। जिसमें महत्वपूर्ण बिन्दूओं का का छाटना अर्थात क्या पढना है ओर क्या छोडना है का पता आसानी से नहीं लग पाता है, इसलिए गतवर्षो कि प्रतियोगी परिक्षा पत्रों का आकलन कर सिर्फ महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दे। साथ ही साथ अपनी आगामी परिक्षाओ के सिलेबस को देखकर महत्वपूर्ण विषयों को ज्यादा समय दे।
ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें-
आज के समय में किताबो ओर नोट्स के साथ-साथ सामान्य ज्ञान के लिए ऑनलाइन संसाधनों का भी एक विस्तृत क्षेत्र है। बहुत सी वेबसाइट, ब्लॉग और YouTube चैनल जैसे विभिन्न ऑनलाइन संसाधन हैं जो सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री प्रॉवाईड कराते हैं ओर आप आसानी से इन्हें इंन्टरनैट से डाऊनलोड कर, देख व पढ़ सकते है इसके अलावा इन्हें डाऊनलोड कर अपने नोट्स के रूप में तैयार कर सकते है चूँकि बहुत सी ऑनलाईन एग्जामनर कम्पनीं परिक्षा में पूछे गये प्रश्नो का प्रयोग भी इन्ही ऑनलाइन संसाधनो से करती है, इसका फायदा भी आपको मिल सकता है । आप इन सामान्य ज्ञान के संसाधनों का लाभ उठाएं ताकि आप अपनी आगामी परिक्षाओ के लिए हमेशा तैयार रहें।
सामान्य ज्ञान के अध्ययन ग्रुपस में शामिल हों-
अध्ययन समूहों में शामिल होना सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है। साथियों के साथ विषयों पर चर्चा करने से विभिन्न दृष्टिकोण प्राप्त करने और अपनी समझ बढ़ाने में मदद मिल सकती है। साथ ही साथ यहां आपके जैसे ही बहुत से मेंम्बर होने कि वजहा से आप उन तथ्यों का भी अवलोकन कर सकते हैं जो भूलवश या समय की कमी से आपसे पढें बगैर छूट जाते है।
अपने सामान्य ज्ञान को नियमित रूप से संशोधित करतें रहे-
सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न ऐसे होते है जिनका उत्तर पहले कुछ ओर था व वर्तमान में उसका उत्तर कुछ ओर हो जाता है, एसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न संशोधित प्रश्नों में आते है व इनके प्रतियोगी परिक्षा में पूछे जानें के चान्स ज्यादा होते, इसलिए ऐसे प्रश्न भी महत्वपूर्ण कि श्रेणी में आते है। इसलिए संशोधित सामान्य ज्ञान पर लगातार नजर रखें, ऐसे प्रश्नों को सामने आते ही नोटपैड में नोट कर ले या संशोधित कर ले जिससे यदि आपकी परिक्षा में ऐसा काई प्रशन आये तो आप उसका उत्तर सही दे। नोट्स और महत्वपूर्ण बिंदुओं को अपनी याददाश्त में ताजा रखने के लिए उन्हें बार-बार दोहराना भी सुनिश्चित करें तथा ऐसे प्रश्नो पर ग्रुप डिसकस करें, ऐसा करने से यह हमेशा आपके याद रहेंगे।
What Is PM Kisan Yojana In Hindi।पीएम किसान योजना की सम्पूर्ण जानकारी-2023
भारत की नदियां। नदी संम्बन्धी हिन्दीं सामान्य ज्ञान।Indian River Gk Question-answer 2023
पढते समय शांत रहकर विषय पर, फोकस करें-
अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि सामान्य ज्ञान की तैयारी करते समय शांत और केंद्रित रहें, हो सके तो पढतें समय शांत वातावरण जैसे स्थान को चयन करे जैसे- lybrery। विषय की विशालता से ना डरें और एक समय में एक विषय लें बस उसी पर अपना ध्यान केन्दित करें, दूसरे विषय को उस समय छोड दें क्योकि जब पहला हो क्लियर हो जायेगा तभी तो दूसरा क्लियर होगा, इस मानसिकता से पढें। जिस टॉपिक को पढं रहे है बस उसी पर पूर्णतः फोकस करें।। उचित योजना और समर्पण के साथ कोई भी सामान्य ज्ञान में उत्कृष्टता हासिल कर सकता है।
कुल मिलाकर, सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए अनुशासन, समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। पढ़ने की आदत विकसित करना, मॉक टेस्ट देना, नोट्स बनाना, महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित करना, ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करना, अध्ययन ग्रुप्स में शामिल होना और नियमित रूप से प्रश्नों को दोहराना सामान्य ज्ञान की तैयारी में सहायक हो सकता है। शांत और केंद्रित रहना याद रखें और एक समय में एक विषय लें। इन युक्तियों के साथ, कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान अनुभाग में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।