Gk topic wise

Main Mountain passes in India, Geography Gk।भारतीय दर्रे जीके प्रश्न-उत्तर

परिचय

भारत का क्षेत्रफल विविधताओं से भरा पडा है, कहीं रेगीस्तान है तो कहीं समुन्द्र है। कहीं पहाड़ हैं तो कहीं सपाट मैदान। इसमें विशाल हिमालय से लेकर राजस्थान के रेतीले रेगिस्तान तक शामिल हैं, इस विवधता में पहाडीं दर्रें भी आते है। दर्रे का अर्थ- पहाड से गुजरने वाला रास्ता होता है। जो किन्हीं दो अथवा अधिक क्षेत्रों का आपस में जोडता है।

Main Mountain passes in India

हमारा भारत भी कई पहाड़ी दर्रों का घर है जो परिवहन और अन्य उद्देश्यों के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। अपने इस लेख में हम आपको भारत के प्रमुख दर्रों (passes in India) के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा भारत मुख्य दर्रों पर आधारित हिन्दी जीके प्रश्न-उत्तर भी पढेंगे।

नाथूला दर्रा (Nathula Pass)-

भारत के हिमालय में स्थित नाथूला दर्रा भारत को चीन के विवादित तिब्बतीय क्षेत्र से जोड़ता है, जो कभी पहले भारत का हिस्सा हुआ करता था। यह दर्रा समुद्र तल से लगभग 14,140 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और मौसम कि विविधताओं के कारण यह साल में केवल कुछ महीनों के लिए ही खुला रहता है, क्योकि मौसम कि स्थिती को देखते हुए बंन्द कर दिया जाता है। नाथूला दर्रा पुराने समय से भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग रहा है।

रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass)

रोहतांग दर्रा हिमालय की पीर पंजाल श्रेणी में स्थित है और कुल्लू घाटी को हिमाचल प्रदेश कि घाटियों से जोड़ता है। यह दर्रा समुद्र तल से लगभग 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और सर्दियों के महीनों में भारी बर्फबारी के कारण बंद रहता है। रोहतांग दर्रा एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और आसपास के पहाड़ों के शानदार दृश्य पर्यटन के लिहाज से आकर्षन पैद करते है। भारत के हर पर्यटक यहां जाने की होती है। यहां से गुजरते हुए, यहां कि पहाडों कि बर्फिली वादिया हर पर्यटक का मन मोह लेती है। जिस कारण यह भारत के अच्छे पिक निक स्पॉटो में भी गिना जाता है।

ज़ोजीला पास (Zojila Pass)

ज़ोजीला दर्रा जम्मू कश्मीर में स्थित है, यह श्रीनगर को लेह से जोड़ता है। यहा (Zojila Pass) दर्रा समुद्र तल से लगभग 11,575 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और सर्दियों के महीनों में भारी बर्फबारी के कारण बंद रहता है, क्योंकि यहां रास्तें पतले ओर तीखे होते हैं जो प्राकृतिक बर्फ पडने मात्र से बंन्द हो जाते है । ज़ोजीला दर्रा आवागमन महत्व का दर्रा है क्योंकि यह श्रीनगर और लद्दाख के बीच एकमात्र सड़क संपर्क है।

खारदुंगला दर्रा (Khardungla Pass)

खारदुंगला दर्रा लद्दाख में स्थित है और इस पर दुनिया की सबसे ऊची सडके स्थित है। यह दर्रा समुद्र तल से लगभग 18,379 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। विपरीत मौसम के कारण यह भी साल में कुछ महीनों के लिए ही खुला रहता है। खारदुंगला दर्रा साहसिक उत्साही लोगों के बीच एक लोकप्रिय स्थान है और आसपास के पहाड़ों के लुभावने दृश्य का नजराना पेश करता है। इसका आकर्षण मन मोह लेता है।

बारालाचा ला दर्रा (BaralachaLa Pass)-

बारालाचा ला दर्रा हिमालय में स्थित है और लाहौल को लद्दाख से जोड़ता है। यह दर्रा समुद्र तल से लगभग 16,040 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों के महीनों में बंद रहता है, तथा अन्य विपरीत मौसम के दौरान भी सुरक्षा के लिहाज से इसे बन्द कर दिया जाता है । बारालाचाला दर्रा दो क्षेत्रों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो इसके सामरिक महत्व को दर्शाती है।

शिपकला दर्रा (Shipkala Pass)-


शिपकला दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित है और भारत को तिब्बत से जोड़ता है। यह दर्रा समुद्र तल से लगभग 17,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और कठोर मौसम की स्थिति के कारण साल में केवल कुछ महीनों के लिए ही खुला रहता है। शिपकीला दर्रा भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग है और जो इसके यातायात के महत्व को बताता है।

जेलेपला दर्रा (Jelepala Pass)-


जेलेपला दर्रा सिक्किम में स्थित है और भारत को चीन के विवादित, तिब्बत क्षेत्र से जोड़ता है। यह दर्रा समुद्र तल से 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और सर्दियों के महीनों में भारी बर्फबारी के कारण बंद रहता है। जेलेपला दर्रा भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग है और इसका अपना अलग सामरिक महत्व है। जो इसे विशेष बनाता है।

General Knowledge and General Awareness difference। सामान्य ज्ञान व सामान्य जागरूकता में अंतर

Bharat ki Maharatna company 2023 । भारत की महारत्न कंपनियों की सूची 2023

भारतीय दर्रे, जीके प्रश्न-उत्तर (Mountain passes in India gk question and answer)-

भारतीय दर्रे (Mountain passes in India) जीके का यह टापिक यूं तो, मानचित्र के हिसाब से जितना बड़ा है उतना ही बड़ा इसका लेखन भी है। इसलिए हम आपके लिए, प्रतियोगी परिक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण जीके प्रश्न- उत्तर लेकर आये है। भारतीय दर्रों से सम्बन्धिंत ये निम्नलिखित प्रश्न गत् वर्षो कि प्रतियोगी पिरक्षाओ मे पूछे जा चूके है ओर आगामी परिक्षाओं में भी इन्हें पूछे जाने कि पूर्ण संम्भाना है । ये प्रश्न भविष्य में होने वाली SSC, UPPCL, UPSSSCBank, CPO, CGL, CHSL, MTS,UP Police, Delhi police, DSSSB, जैसी प्रतियोगी परिक्षाओं में यह आपको जरूर लाभ पहुंचाएगें।

Main Mountain passes in India- Gk question & answer
प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा बनिहाल दर्रे से होकर गुजरती है।
कैलाश मानसरोवर यात्रा नीतिला दर्रे से होकर गुजरती हैै।
लिपुलेख दर्रा एकमात्र ऐसा दर्रा है जो 3 अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को टच करता है।
कराकोरम दर्रा भारत का सबसे बड़ा दर्रा है।
तुजू दर्रा मनीपुर भारत को म्यांमार से अलग करता है।
डंकन दर्रा दक्षिण अंडमान व लघू अंडमान को अलग करता है।
भारत की सबसे लंबी सुरंग बनिहाल दर्रे में स्थित है।
नाथुला दर्रा सिक्किम को 1962 में बंद कर दिया गया था जो वर्तमान में खोल दिया गया है।
नाथुला दर्रा सिक्किम को चाइना से अलग करता है।
बुर्जिल दर्रा श्रीनगर को गिलगित से अलग करता है।
बनिहाल दर्रा श्रीनगर से जम्मू को अलग करता है।
रोहतांग दर्रा मनाली टो लेह लद्दाख से अलग करता है।
नीति ला दर्रा उत्तराखंड को तिब्बत से अलग करता है।
माना ला दर्रा भी उत्तराखंड व तिब्बत के बीच स्थित है ।
लिपुलेख दर्रा उत्तराखंड को चीन व नेपाल से अलग करता है।
खैबर दर्रे से प्रवेश कर आर्य भारत आए  थेे।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान, सीमाओं को खेबर दर्रा जोड़ता है।
तुजू दर्रा मणिपुर में स्थित है।
जम्मू से श्रीनगर जाने वाली सड़क बनिहाल दर्रे से होकर गुजरती है।
जोजिला दर्रे का निर्माण सिंधु नदी करती है।
शिपकला दर्रा हिमाचल व चाइना के बीच है, यही दर्रा शिमला व तिब्बत के बीच का बॉर्डर भी है, बड़ा लाचा दर्रा भी यही स्थित है।
Main Mountain passes in India Gk

राज्यवार मुख्य भारतीय दर्रों का विवरण (State wise details of main Indian passes)-

नोट- उपरोक्त प्रश्नों से अलग, एग्जामिनर परीक्षा में या तो, राज्य देकर दर्रा पूछता है या दर्रा देकर राज्य पूछता है, इसलिए मैं आपको राज्यवार दर्रे याद रखने की सलाह देता हूं,आपको इन्हे याद रखना चाहिए,एग्जामिनेशन में पूछे गए मुख्य दर्रो की सूची-

General Knowledge and General Awareness difference। सामान्य ज्ञान व सामान्य जागरूकता में अंतर

GK कैसे याद करें, GK याद करने की सबसे आसान ट्रिक ।How to learn GK, How to improve your GK ।G trick in Hindi -2023

भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय ।Bharat ke governor general, Hindi GK question answer, triks and tips-2023

जम्मू कश्मीर में स्थित मुख्य दर्रे-कराकोरम दर्रा,जोजिला दर्रा, पीरपंजाल दर्रा, बारामुला दर्रा, बनिहाल दर्रा

हिमाचल प्रदेश में स्थित मुख्य दर्रे-शिपकिला दर्रा,रोहतांग दर्रा,बाड़ा लाचा दर्रा 

उत्तराखंड में स्थित मुख्य दर्रे-माना ला दर्रा, नीति ला दर्रा, लिपुलेख दर्रा

सिक्किम में स्थित मुख्य दर्रे-नाथूला दर्रा, व जेलप्ला दर्रा

अरुणाचल प्रदेश में स्थित मुख्य दर्रे-दीफू दर्रा, बोम्डिला दर्रा,  दूमुला दर्रा

यहां हमने, भारतीय दर्रो पर आधारित उन प्रश्नों का संकलन करने की कोशिश की है जो गत् वर्षों कि प्रतियोगिताओं मैं पूछे जा चुके हैं और इन्हें आगे भी पूछे जाने की पूर्ण संभावना है। आप इन प्रश्नो को ध्यान से पढें ताकि आपकी आगामी परिक्षा में यदि कोई प्रश्न इस टॉपिक(Mountain passes in India) से पूछा जाये तो आप आसानी से उत्तर दे सके।

भारत के पर्वतीय दर्रे देश के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने और पड़ोसी देशों के साथ रणनीतिक व दोस्तानां संबंध बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जबकि ये दर्रे लुभावने दृश्यों का ऐसा नजारा पेश करते है, जिसे पर्यटको के आँखों मे बस जाता है, जिससे दुनिया भर के पर्यटकों इनसे आकर्षित होतें हैं।

ध्यान दें – इसके अलावा यदि आप इनमें से किसी भी दर्रे(पास) पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो मौसम और सड़क की स्थिति की पहले से जांच करना और सुरक्षित और सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतना अत्याधिक महत्वपूर्ण है। यहां यह बात जरूर ध्यान देने वाली है, जिन्हें ऊचाईं की बिमारी अर्थात ऊचाई में सांस लेने में समस्या होती है या अन्य किसी कठिन बिमारी से ग्रस्त होतें है। उन्हें यहां जाने से परहेज बरतना चाहिये, क्योंकि मौसम कि कठिन परिस्थितीयों के कारण यहां शीघ्र आपात सहायता संभव नहीं होती है।

Rohit kumar

Recent Posts

भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय ।Bharat ke governor general, Hindi GK question answer, triks and tips-2025

दोस्तों यूं तो, भारतीय गवर्नर जनरल एवं वायसराय (Indian governor general) के ऊपर हजारों क्वेश्चन…

2 weeks ago

UP पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025: पूरी तैयारी गाइड

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 का आधिकारिक…

1 month ago

From where I can start to improve my GK in 2025

परिचय- सामान्य ज्ञान (GK) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का एक अभिन्न अंग है, जो उम्मीदवार की…

1 month ago

सौरमंडल के ग्रह एवं संबंधित सामान्य ज्ञान । Solar system in hindi full information- 2025

सौरमंडल क्या है (what is Solar system in hindi)- Solar system in hindi (solar system…

1 month ago

Government Driver Gk questions answer।Delhi police Driver & all armed forces all Driver job-2025

दोस्तो, आज हम आपके लिए विभिन्न सरकारी विभागो में निकलने वाली Driver job तथा उसमे…

2 months ago

Important hindi gk question answer for all competitive exam -2025

सरकारी क्षेत्र में काम करने के इच्छुक किसी भी उम्मीदवार के लिए जीके का अच्छा…

2 months ago