SSC CPO भर्ती 2024
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा मार्च 2024 में, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए SSC CPO के रूप में एक और सुनहरा मौका दिया है। SSC के द्वारा केन्द्रीय पुलिस संगठनों (CAPFs) और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर SSC CPO भर्ती 2024 का विज्ञापन जारी कर दिया गया है । यह उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो देश की सेवा करना चाहते हैं और एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं।
भर्ती कराने वाला निकाय | एसएससी( SSC) |
पद का नाम | SSC CPO |
कुल पद कितने है | 4187 |
आवेदन शुरू | 4 मार्च, 2024 |
अन्तिम तिथी | 28 मार्च, 2024 |
शैक्षिनिक योग्यता | स्नातक डिग्री (Graduation) |
आयु सीमा | 20 से 25 वर्ष ( आरक्षित वर्ग के लिए छूट) |
ग्रेड- पे | 4200 |
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वैबसाइट | https://ssc.gov.in/ |
आगामी SSC CPO भर्ती 2024 के माध्यम से, केंद्रीय पुलिस संगठनों (CAPFs) और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) के कुल 4187 पदों पर भर्ती की जाएगी। केंद्रीय पुलिस संगठनों के अन्तर्गत सीआईएसएफ (CISF),सीआरपीएफ (CRPF),आईटीबीपी (ITBP),बीएसएफ (BSF),एसएसबी (SSB),असम राइफल्स (AR) आते है जोकि भारत सरकार के अर्धसैनिक बल हैं जो आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने और राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । इसके अलावा दिल्ली पुलिस यानी राजधानी पुलिस देश की राजधानी सुरक्षा का दायित्व निभाती है ।
दिल्ली पुलिस उ0 नि0 पद (पुरूष) की संख्या | 125 |
दिल्ली पुलिस उ0 नि0 पद (महिला) की संख्या | 61 |
केन्द्रीय पुलिस संगठनो में उ0 नि0 पद की संख्या | 4001 |
कुल पद की संख्या | 4187 |
SSC CPO भर्ती 2024 में, लिखित परिक्षा के दो चरण होते है तथा दोनो ही चरण कम्पयूटर आधारित (CBT) होते है ।
लिखित परीक्षा (Tier-1)
लिखित परीक्षा (Tier-2)
अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language & Comprehension) पर आधारित होता है। जिसमें कुल 200 प्रश्न होगे तथा कुला 200 नम्बरों के होंगे ।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET):
SSC CPO भर्ती 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां:
Most important, science gk question (PDF) in hindi- 2023
एसएससी हिन्दीं जीके। Gk question in hindi- 2023
आगामी SSC CPO भर्ती 2024 में शामिल होने के लिए, उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है:
1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
2. “नवीनतम” अनुभाग में “CPO भर्ती 2024” लिंक पर क्लिक करें:
3. “आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें:
4. पंजीकरण करें:
5. पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें:
6. आवेदन पत्र भरें:
7. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें:
8. आवेदन शुल्क का भुगतान करें:
9. आवेदन पत्र जमा करें:
10. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें:
आवेदन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें:
1. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें:
2. सही अध्ययन सामग्री का चयन करें:
3. एक अध्ययन योजना बनाएं:
4. नियमित रूप से अभ्यास करें:
5. शारीरिक रूप से फिट रहें:
6. सकारात्मक सोच रखें:
निम्नलिखित बिन्दुओं का भी ध्यान रखे :
वोटर लिस्ट में अपना नाम कौन कौन देखना चाहता है क्योकि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा…
Indian Bank Specialist Officer post 2024: परिचय हजारो- लाखो युवा बैंकिंग क्षेत्र में एक सफल…
CAA क्या है ? नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) भारत का एक कानून है जो 12…
Government exams hold a significant place in the lives of countless individuals seeking to establish…
Best Website for Current Affairs and GK for Competitive Exams? If you're preparing for competitive…
परिचय- सामान्य ज्ञान (GK) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का एक अभिन्न अंग है, जो उम्मीदवार की…