Vividh GK

Samanya Gyan (Gk) for all competitive exam- 2023

SAMANYA GYAN HINDI QUSTION AND ANSWER

सरकारी परीक्षाओं में जीके (Samanya Gyan) का महत्व-

सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan), भारत में लगभग हर सरकारी परीक्षाओं का एक अनिवार्य घटक है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये परीक्षाएं इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, करंट अफेयर्स और अन्य महत्वपूर्ण विषयों सहित विभिन्न विषयों के एक उम्मीदवार के समग्र ज्ञान का आकलन करती हैं।

सरकारी परीक्षाओं के लिए की Samanya Gyan अच्छी समझ होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उम्मीदवारों को निम्नलिखित में मदद मिलती है:

परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में: अधिकांश सरकारी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान का एक खंड शामिल होता है, जो कुल अंकों में महत्वपूर्ण महत्व रखता है। विभिन्न विषयों की अच्छी पकड़ होने से, उम्मीदवार अधिक प्रश्नों का सही उत्तर दे सकते हैं और अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त करने में: कुछ परीक्षाओं में, लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। सामान्य ज्ञान की अच्छी समझ होने से उम्मीदवारों को अपने विषय, उद्योग, या सामान्य रूप से दुनिया से संबंधित सवालों के जवाब देने में मदद मिल सकती है, जिससे साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त करने की उनकी संभावना में सुधार हो सकता है।

नौकरी में अच्छे प्रदर्शन में : सरकारी नौकरियों के लिए कर्मचारियों को विभिन्न विषयों की व्यापक समझ की आवश्यकता होती है। सामान्य ज्ञान की अच्छी समझ होने से कर्मचारी अपना काम अधिक कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान भारत में सरकारी परीक्षाओं में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और जो उम्मीदवार अच्छा स्कोर करना चाहते हैं और सरकारी क्षेत्र में नौकरी सुरक्षित करना चाहते हैं, उन्हें विभिन्न विषयों की अच्छी समझ होनी चाहिए।

Samanya Gyan Q&A topic- भारतीय इतिहास एवं संस्कृति-

  • अंग्रेज राजदूत ‘सर टॉमस रो’ किस मुगल शासक के शासनकाल में भारत आया था – जहांगीर के शासनकाल में
  • किस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा को समाप्त किया था – लॉर्ड एलेनबरो ने
  • दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने अपने संस्मरण लिखे – फिरोज तुगलक ने
  • किसके शासन में गुरु नानक देव ने सिख धर्म की स्थापना की – सिकंदर लोदी के शासनकाल में
  • किसी युद्ध से भारत में अंग्रेजों का शासन दृढ़ता से स्थापित हुआ – बक्सर के युद्ध से
  • ब्राह्मी लिपि का अर्थ उद्घाटन किसने किया – जेम्स प्रिंसेप ने
  • महावीर के देहांत के बाद जैन धर्म का आध्यात्मिक नेता कौन बना – सुधमण *
  • जब 1833 में राजा राममोहन राय का निधन हुआ तब ब्रह्मा समाज का नेतृत्व किसने संभाला – देवेंद्र नाथ टैगोर ने
  • ऐहोल अभिलेख किसकी कीर्ति का विवरण देता है – पुलकेशिन द्वितीय की
  • किस देवी देवता को गायत्री मंत्र समर्पित है – सावित्री को

Samanya Gyan Q&A topic- राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन-

  • जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए कांग्रेस ने अपनी एक अलग समिति बनाई थी इसके अध्यक्ष कौन थे – पंडित मदन मोहन मालवीय
  • व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन 17 अक्टूबर 1940 से प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम किस स्थान से से प्रारंभ किया गया – पवनार से
  • कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिंदी को सर्वप्रथम राष्ट्रभाषा के रूप में प्रस्तुत किया गया – बेलगांव अधिवेशन 1924 में
  • मुंबई नौसेना विद्रोहियों ने किस की अपील पर समर्पण किया – वल्लभ भाई पटेल की अपील पर
  • ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ का वापस ले लिया गया – 1944 में
  • जिस कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार ‘वंदेमातरम’ का गाना विक्रम चंद्र चटर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया उसकी अध्यक्षता किसने की थी – मोहम्मद रहमतुल्ला सयानी ( कोलकाता अधिवेशन 1896 ने )
  • स्वदेशी आंदोलन सबसे पहले कब प्रारंभ हुआ – बंगाल विभाजन के विरुद्ध प्रारंभ हुए आंदोलन के समय
  • ‘चोरी – चोरा कांड’ के कारण कौन सा आंदोलन समाप्त हो गया – असहयोग आंदोलन
  • मालाबार क्षेत्र में किसानों ने 1921 में कौन सा विद्रोह किया था – मोपाला विद्रोह
  • गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 में ‘सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना की उस समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन थे – गोपाल कृष्ण गोखले ( काशी अधिवेशन )

other important topics GK question- read now

भारत में, खनिज उत्पादन एवं संसाधन पर आधारित क्वेश्चन और आंसर-2022// mineral resources in India GK question and answer-2022

सौरमंडल के ग्रह एवं संबंधित सामान्य ज्ञान 2022 (जीके) क्वेश्चन आंसर

पंचायत राज व्यवस्था संबंधित, हिंदी जीके क्वेश्चन-आंसर ।। one liner, Hindi GK question and answer  

Samanya Gyan Q&A topic- भारतीय राज्यव्यवस्था एवं संविधान

  • राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग का प्रस्ताव कौन ला सकता है – संसद का कोई भी सदन
  • राष्ट्रपति किस सूची के विषय पर अध्यादेश जारी नहीं कर सकता – राज्य सूची के विषयों पर
  • आपातकाल की घोषणा का अनुमोदन संसद द्वारा कितनी अवधि के अंदर होना अनिवार्य है – एक माह के अंदर
  • राज्यों का वित्तीय आवंटन किस की संस्तुति पर किया जाता है – वित्त आयोग की संस्तुति पर
  • लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कार्य करता है – लोकसभा अध्यक्ष के
  • संविधान की प्रस्तावना को किस संविधान संशोधन के अंतर्गत संशोधित किया गया – 42 वें संविधान संशोधन के अंतर्गत
  • भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्रोत क्या है – गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935
  • हमारे संविधान के नीति निर्देशक सिद्धांत किस देश के संविधान से अनु प्रेरित है – आयरलैंड के संविधान से
  • संविधान के मूल ढांचे को संशोधित नहीं किया जा सकता है सर्वोच्च न्यायालय ने यह व्यवस्था किस वाद में दी थी – केसवानंद भारती बाद में
  • भारत में राजनीतिक दलों को कौन मान्यता देता है – निर्वाचन आयोग

Samanya Gyan Q&A topic- भारत एवं विश्व का भूगोल

  • अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किस समुद्र में होकर गुजरती है – प्रशांत महासागर में होकर
  • रोटरडम का व्यस्त बंदरगाह कहां अवस्थित है – नीदरलैंड में
  • अर्जेंटीना की राजधानी है – ब्यूनस आयर्स
  • नीलगिरी पहाड़ियों के उच्चतम चोटी का क्या नाम है – डोडा बेट्टा *
  • किस ग्रह में ग्रह होने की स्थिति खो दी है – प्लूटो ने
  • भारत में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है – केरल
  • बाघ रिजर्व किस राज्य में है – उड़ीसा में
  • संसार का सर्वाधिक सूखाग्रस्त देश है – ऑस्ट्रेलिया
  • संसार में गेहूं और चावल दोनों का अग्रगण्य देश कौन सा है – चीन
  • एच. बी. जे. पाइपलाइन द्वारा प्राकृतिक गैस का परिवहन कहां से होता है – अंकलेश्वर से

Samanya Gyan Q&A topic- भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित सामान्य ज्ञान

  • अर्थशास्त्र के जन्मदाता कौन माने जाते हैं – एडम स्मिथ
  • स्टैगफ्लेशन किस स्थिति को कहते हैं – जिस स्थिति में वृद्धि की दर कीमत बढ़ाने की दर से कम हो
  • वाई. वी. रेड्डी की सेवानिवृत्ति के बाद भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है – डी. सुब्बाराव को
  • भारत में पंचवर्षीय योजनाओं के प्रारूप का अनुमोदन किसके द्वारा किया जाता है – राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
  • विश्व आर्थिक मंच का संस्थापक किसे माना जाता है – क्लास श्वाब को
  • नाबार्ड का मुख्यालय कहां स्थित है – मुंबई में
  • भारत की ‘श्वेत क्रांति’ का जनक किसे कहा जाता है – डॉ कुरियन वर्गिस
  • विश्व हरित क्रांति के जनक कौन हैं- डॉक्टर नॉर्मन बोरलॉग
  • ‘क्रिसिल’ क्या है – क्रेडिट रेटिंग एजेंसी
  • भारत में बीमा कंपनियों के लिए मुख्य विनियामक प्राधिकरण कौन सा है – ‘इरडा’
Samanya Gyan Q&A topic- विज्ञान और तकनीक से संबंधित सामान्य ज्ञान –
  • किसकी हीनता के कारण पेलाग्रा रोग होता है – पैंटोथैनिक एसिड ( विटामिन b5 ) की
  • अल्जाइमर रोग में मानव शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है – मस्तिष्क
  • आनुवंशिकी के जनक किसे माना जाता है – जी. जे. मेंडल को
  • पायरोमीटर का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है – उच्च तापमान के मापन के लिए
  • वायुमंडल की सबसे निचली परत कहलाती है – छोभ मंडल
  • मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को क्या कहते हैं – इस्कीमिया
  • बी.सी.जी. किस बीमारी का प्रतिरक्षण करता है – क्षय रोग ( टी. वी. )का
  • साबुन के बुलबुले पर श्वेत प्रकाश डालने से दिखाई देने वाले रंग किस घटना के बाद होते हैं – प्रकाश के व्यतिकरण के कारण
  • सोडियम बाई कार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम क्या है – बेकिंग सोडा

अन्य महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चन- आंसर (अभी पढ़े)

मुख्य उपकरण एवं उनके कार्य // vaigyanik upkaran mein unke karya

मानव शरीर से संबंधित हिंदी जीके क्वेश्चन आंसर // Human body related Hindi GK question and answer

Hindi Gk questions,लोकसभा एवं राज्यसभा 2022 for all competitive exam like ssc, railway, Upsssc, upsc, bank, uppcl, dssb, pulice, uppet etc    

GK कैसे याद करें -2022, Gk याद करने की सबसे आसान ट्रिक // How to learn Gk// Gk trick in Hindi -2022 

महत्वपूर्ण विविध सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी-
  • स्वामी विवेकानंद ने किस वर्ष ‘विश्व धर्म संसद’ में भाग लिया – 1893 में
  • 1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली है – वाराणसी
  • सूफी संत हाजी बारिस अली साहब के मजार पर हर वर्ष मेला उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर लगता है – देवा शरीफ में
  • वीके कृष्ण मैनन पुरस्कार के प्रथम पर्याप्त कर्ता कौन है – केजी बालाकृष्णन ( भारत के मुख्य न्यायाधीश )
  • ‘व्यक्ति सत्याग्रह’ में बिनोवा भावे प्रथम सत्याग्रही थे दूसरे सत्याग्रही कौन थे – पं. जवाहरलाल नेहरू
  • भारतीय वन्य जीवन के संदर्भ में उड्डयन वल्गुल क्या है – चमगादड़
  • स्त्री शक्ति पुरस्कार के संदर्भ में ‘देवी अहिल्याबाई होलकर पुरस्कार’ किस कार्य के लिए दिया जाता है – वीरता और साहस
  • भारत में एनिमल वेलफेयर बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है – चेन्नई में
  • राजा राममोहन राय की समाधि कहां है – ब्रिस्टल इंग्लैंड में
  • शासन के लिए कंप्यूटरों के प्रयोग को क्या कहा जाता है – ई गवर्नेन्स
  • हाल ही में प्रकाशित बहुचर्चित एवं विवादित पुस्तक ‘जिन्ना इंडिया पार्टीशन इंडिपेंडेंस’ के लेखक कौन है – जसवंत सिंह
  • भारत के प्रथम राष्ट्रपति जिन की पद पर रहते मृत्यु हुई – डॉ जाकिर हुसैन
  • अप्सरा पूर्णिमा ध्रुव क्या है – परमाणु रिएक्टर
  • भारतीय संविधान में कितनी धाराएं ( अनुच्छेद ) है – 395
  • संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के अध्यक्ष की कार्य अवधि क्या है – 1 वर्ष
  • केंद्रीय करो में राज्यों के भाग को कौन निर्धारित करता है – वित्त आयोग
  • उपन्यास ‘पाथेर पंचाली’ के लेखक हैं – विभूतिभूषण बंदोपाध्याय
  • ‘टेनिस कोर्ट ओथ’ किससे संबंधित है – फ्रांसीसी क्रांति से
  • संसार के विशालतम अफीम उद्योग के संदर्भ में किन देशों को गोल्डन कैसेट्स * कहा जाता है – अफगानिस्तान पाकिस्तान और ईरान को
  • ‘विश्व बैंक’ किस अन्य नाम से भी जानी जाती है – अंतरराष्ट्रीय पूननिर्माण तथा विकास बैंक
  • भारत के उच्चतम न्यायालय को कौन सा अधिकार प्राप्त है – मूल अपीलीय तथा परामर्शदायी अधिकार
  • भारत के प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट को कहां से प्रक्षेपित किया गया था – रूसी रॉकेट प्रक्षेपण स्थल कॉस्मोड्रोम ( सोवियत संघ ) से
  • प्रो. अमर्त्य सेन को किस क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया – कल्याण अर्थशास्त्र में
rohitkasana11

Recent Posts

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, कैस करें नया आवेदन, पूरी जानकारी 2024

वोटर लिस्ट में अपना नाम कौन कौन देखना चाहता है क्योकि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा…

1 month ago

Indian Bank Specialist Officer post 2024: पूरी जानकारी हिन्दी में

Indian Bank Specialist Officer post 2024: परिचय हजारो- लाखो युवा बैंकिंग क्षेत्र में एक सफल…

1 month ago

SSC CPO भर्ती 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

परिचय- SSC CPO भर्ती 2024 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा मार्च 2024 में, सरकारी…

1 month ago

CAA BILL:नागरिकता संशोधन अधिनियम, सम्पूर्ण जानकारी

CAA क्या है ? नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) भारत का एक कानून है जो 12…

2 months ago

What Lucent’s general knowledge good for government exams in 2023

Government exams hold a significant place in the lives of countless individuals seeking to establish…

8 months ago

Which is the best website for current affairs and GK for competitive exams 2023?

Best Website for Current Affairs and GK for Competitive Exams? If you're preparing for competitive…

9 months ago