Vividh GK

Important hindi gk question answer for all competitive exam -2023

सरकारी क्षेत्र में काम करने के इच्छुक किसी भी उम्मीदवार के लिए जीके का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। यह उन्हें देश में नवीनतम घटनाओं, नीतियों और विकास के साथ अद्यतन रहने में मदद करता है, जो सूचित निर्णय लेने और राष्ट्र की वृद्धि और विकास में योगदान देने के लिए आवश्यक है।

hindi gk question answer

सामान्य ज्ञान (जीके) सरकारी परीक्षाओं का एक अनिवार्य घटक है, और यह इन परीक्षाओं में महत्वपूर्ण महत्व रखता है। सरकारी परीक्षाओं में जीके सेक्शन का उद्देश्य विभिन्न विषयों के बारे में उम्मीदवारों के ज्ञान का परीक्षण करना है जो बड़े पैमाने पर सरकार और समाज के लिए प्रासंगिक हैं। इस लेख में हम आपके लिये विभिन्न टॉपिक से important hindi gk question answer लेकर आयें है-

hindi gk question answer- topic भारतीय संस्कृति और इतिहास से संबंधित सामान्य ज्ञान

  • हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को ‘सिंध का बाग’ या ‘मुर्दों का टीला’ कहा गया है – मोहनजोदड़ो को
  • नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था – धनानंद
  • संगम काल में रचित प्रसिद्ध तमिल व्याकरण ग्रंथ कौन सा है – तौलकाप्पियम
  • महमूद गजनवी के समय भारत आने वाला विदेशी यात्री कौन था – अलबरूनी
  • दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा लिखी थी – फिरोज तुगलक ने ( फतेह फिरोजशाही )
  • ‘अंकोरवाट’ का मंदिर किस देवता का है – विष्णु का
  • किस वंश को समाप्त कर चोल राज्य की स्थापना हुई – कांची के पल्लव वंश को
  • हिजरी सन् का प्रारंभ कब हुआ – 622 ई. में
  • पानीपत का द्वितीय युद्ध 1556 में किस किसके बीच हुआ था – हेमू और अकबर के बीच
  • प्लासी का युद्ध बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला और क्लाइव के बीच कब लड़ा गया – 23 जून 1757

hindi gk question answer- topic भारतीय स्वतंत्र आंदोलन से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न

  • द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया – महात्मा गांधी ने
  • 1857 में किस देशभक्त सैनिक को विद्रोह के आरोप में बैरकपुर में फांसी की सजा दी गई – मंगल पांडे को
  • अवध में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया – बेगम हजरत महल ने
  • 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे – लॉर्ड पामस्टन *
  • ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना किसने की थी – स्वामी दयानंद सरस्वती ने
  • ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई – 1920 ई
  • महात्मा गांधी एवं सरदार पटेल के द्वारा खेड़ा आंदोलन प्रारंभ करने का कारण क्या था – ब्रिटिश सरकार द्वारा मनमानी लगा निर्धारण तथा उसे माफ करने से मना करने के कारण
  • महात्मा गांधी ने कौन सा किसान सत्याग्रह आंदोलन सबसे पहले प्रारंभ किया था – चंपारण आंदोलन
  • किस आंदोलन में कृषक एवं छात्रों ने एक साथ भाग लिया – भारत छोड़ो आंदोलन में
  • ऑल इंडिया डिप्रैस्ड क्लासेस फेडरेशन की स्थापना कब और किसने की थी – 1920 में डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने

hindi gk question answer topic- भारतीय राज्य व्यवस्था एवं संविधान के प्रश्न

  • भारत के संविधान का अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित है – जम्मू कश्मीर से
  • संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी – 9 दिसंबर 1946 को
  • भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द किस संविधान संशोधन से जोड़ें गए – 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 से
  • संविधान का प्रारूप संविधान सभा ने कब स्वीकृत किया – 26 नवंबर 1949 को
  • संविधान सभा अंतर कालीन संसद के रूप में कब से कार्य करने लगे – 26 जनवरी 1950 से जिस दिन संविधान लागू हुआ
  • संविधान सभा से मुस्लिम लीग के बहिष्कार का प्रमुख कारण क्या था – मुस्लिम लीग मुसलमानों के लिए एक अलग संविधान सभा
  • संविधान के भाग iv में वर्णित नीति निर्देशक तत्व किस देश के संविधान से लिए गए हैं – आयरलैंड के संविधान से
  • जम्मू कश्मीर के संविधान में संशोधन करने का अधिकार किसे प्राप्त है – राज्य के विधान मंडल को
  • संविधान के भाग 3 में वर्णित मौलिक अधिकारों की वर्तमान संख्या क्या है – 6
  • अनुच्छेद 14 में वर्णित क्षमता के नियम का अपवाद है – राष्ट्रपति

भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय // Bharat ke governor general //one liner governor general Hindi GK question answer // GK triks and tips

भारत के मुख्य दर्रे // मैन पास ऑफ इंडिया // दर्रो पर आधारित hindi gk question answer 2023

 भारत की नदियां।। नदी संम्बन्धी हिन्दीं जीके वन लाइनर क्वेश्चन आंसर।। इंडियन रिवर्स क्वेश्चन एंड आंसर हिंदी में

 Important Lucent Gk hindi gk question answer for all competitive exam like ssc railway Bank upsc upsssc dssb upp pulice etc  

hindi gk question answer, topic- भारत एवं विश्व का भूगोल
  • डिंडीगुल किस राज्य में है – तमिलनाडु
  • भोर का तारा किस ग्रह को कहा जाता है – शुक्र को
  • विश्व का प्रसिद्ध डोनवासा कोयला क्षेत्र किस देश में स्थित है – यूक्रेन में
  • कौन सी रेखा भारत था पाकिस्तान की सीमा निर्धारित करती है – रेडक्लिफ लाइन
  • भारत के किस पर्वत श्रृंखला को सह्याद्री के नाम से भी जाना जाता है – पश्चिमी घाट को
  • जोग जलप्रपात किस राज्य में है – कर्नाटक में
  • भारतीय वन संसाधनों के आकलन एवं विकास के लिए भारतीय वन सर्वेक्षण की स्थापना की गई है इसका मुख्यालय कहां है – देहरादून में
  • जिप्सम सर्वाधिक मात्रा में भारत के किस राज्य में पाया जाता है – राजस्थान में
  • हिंदुस्तान एंटीबायोटिक लिमिटेड की स्थापना 1920 में किस स्थान पर की गई थी – पिंपरी पुणे
  • साओ पाओलो किस देश की नई राजधानी है – ब्राजील की
hindi gk question answer, topic- भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न
  • वर्तमान में हमारे राष्ट्रपति को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है – डेढ़ लाख रुपया
  • ‘क्लोज्ड इकोनामी’ किसे कहते हैं – जिसमें आयात व निर्यात नहीं होते
  • ट्रायसेम क्या है – ग्रामीण युवकों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम
  • भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है – केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
  • देश के हिंदी भाषी क्षेत्रों में से पहला पूर्ण रुप से साक्षर जिला किसे घोषित किया गया था – नरसिंहपुर मध्य प्रदेश को
  • किसी देश के जीवन स्तर के माप किससे की जाती है – प्रति व्यक्ति वास्तविक राष्ट्रीय आय से
  • अगस्त 1949 में गठित ‘राष्ट्रीय आय समिति’ का अध्यक्ष किसे बनाया गया था – पी.सी. महालनोविस
  • भारत की जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में किस वर्ष को ‘महा विभाजन वर्ष’ कहा जाता है – 1921 को
  • विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक पास्कल लामी किस देश के नागरिक है – फ्रांस के
  • राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है – प्रधानमंत्री

hindi gk question answer, topic- विज्ञान और तकनीक से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी-

  • कौन सा अम्ल दूध से दही बनने के दौरान बनता है – लेक्टिक अम्ल
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष है – जी. माधवन नायर
  • फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वास्थ्य करती है – उपचयन द्वारा
  • चंद्रयान – I का प्रक्षेपण कहां से किया गया – सतीश धवन प्रक्षेपण केंद्र श्रीहरिकोटा आंध्र प्रदेश
  • शरीर में किसकी मात्रा बढ़ जाने पर हृदय रोग होने का खतरा होता है – केलोस्ट्रोल की
  • चंद्रयान – I को किस रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया – पी.एस.एल.वी. – C 11 से
  • प्रकाश का कौन सा रंग प्रकाश संश्लेषण के लिए सबसे अधिक प्रभावी है – नीला
  • पीलिया किस अंग का रोग है – यकृत
  • मानव रुधिर में मौजूद संकरा की अधिकतम मात्रा होती है – ग्लूकोज
  • गलसुआ रोग किसके कारण होता है – विषाणु

अन्य महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान टॉपिक- अभी पढ़ें

Important GK questions for rrb bhopal, rrb Chennai, rrb kolkata, rrb illahabad, rrb ajmer etc // gk in hindi

Lucent Gk questions for all competitive exam like ssc railway Bank upsc upsssc dssb pulice uppet uppcl Etc.

इतिहास के प्रमुख युद्ध, हिंदी जीके क्वेश्चन // Pramukh yuddh, One liner Hindi GK question- 2023

भारत की नदियां।। नदी संम्बन्धी हिन्दीं जीके वन लाइनर hindi gk question answer।। इंडियन रिवर्स क्वेश्चन एंड आंसर हिंदी में  

rohitkasana11

Share
Published by
rohitkasana11

Recent Posts

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, कैस करें नया आवेदन, पूरी जानकारी 2024

वोटर लिस्ट में अपना नाम कौन कौन देखना चाहता है क्योकि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा…

2 months ago

Indian Bank Specialist Officer post 2024: पूरी जानकारी हिन्दी में

Indian Bank Specialist Officer post 2024: परिचय हजारो- लाखो युवा बैंकिंग क्षेत्र में एक सफल…

2 months ago

SSC CPO भर्ती 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

परिचय- SSC CPO भर्ती 2024 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा मार्च 2024 में, सरकारी…

2 months ago

CAA BILL:नागरिकता संशोधन अधिनियम, सम्पूर्ण जानकारी

CAA क्या है ? नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) भारत का एक कानून है जो 12…

2 months ago

What Lucent’s general knowledge good for government exams in 2023

Government exams hold a significant place in the lives of countless individuals seeking to establish…

9 months ago

Which is the best website for current affairs and GK for competitive exams 2023?

Best Website for Current Affairs and GK for Competitive Exams? If you're preparing for competitive…

9 months ago