Important hindi gk question answer for all competitive exam -2023
सरकारी क्षेत्र में काम करने के इच्छुक किसी भी उम्मीदवार के लिए जीके का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। यह उन्हें देश में नवीनतम घटनाओं, नीतियों और विकास के साथ अद्यतन रहने में मदद करता है, जो सूचित निर्णय लेने और राष्ट्र की वृद्धि और विकास में योगदान देने के लिए आवश्यक है।
hindi gk question answer
सामान्य ज्ञान (जीके) सरकारी परीक्षाओं का एक अनिवार्य घटक है, और यह इन परीक्षाओं में महत्वपूर्ण महत्व रखता है। सरकारी परीक्षाओं में जीके सेक्शन का उद्देश्य विभिन्न विषयों के बारे में उम्मीदवारों के ज्ञान का परीक्षण करना है जो बड़े पैमाने पर सरकार और समाज के लिए प्रासंगिक हैं। इस लेख में हम आपके लिये विभिन्न टॉपिक से important hindi gk question answer लेकर आयें है-
hindi gk question answer- topic भारतीय संस्कृति और इतिहास से संबंधित सामान्य ज्ञान
हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को ‘सिंध का बाग’ या ‘मुर्दों का टीला’ कहा गया है – मोहनजोदड़ो को
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई – 1920 ई
महात्मा गांधी एवं सरदार पटेल के द्वारा खेड़ा आंदोलन प्रारंभ करने का कारण क्या था – ब्रिटिश सरकार द्वारा मनमानी लगा निर्धारण तथा उसे माफ करने से मना करने के कारण
महात्मा गांधी ने कौन सा किसान सत्याग्रह आंदोलन सबसे पहले प्रारंभ किया था – चंपारण आंदोलन
किस आंदोलन में कृषक एवं छात्रों ने एक साथ भाग लिया – भारत छोड़ो आंदोलन में
ऑल इंडिया डिप्रैस्ड क्लासेस फेडरेशन की स्थापना कब और किसने की थी – 1920 में डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने
hindi gk question answer topic- भारतीय राज्य व्यवस्था एवं संविधान के प्रश्न
भारत के संविधान का अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित है – जम्मू कश्मीर से
संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी – 9 दिसंबर 1946 को
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द किस संविधान संशोधन से जोड़ें गए – 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 से
संविधान का प्रारूप संविधान सभा ने कब स्वीकृत किया – 26 नवंबर 1949 को
संविधान सभा अंतर कालीन संसद के रूप में कब से कार्य करने लगे – 26 जनवरी 1950 से जिस दिन संविधान लागू हुआ
संविधान सभा से मुस्लिम लीग के बहिष्कार का प्रमुख कारण क्या था – मुस्लिम लीग मुसलमानों के लिए एक अलग संविधान सभा
संविधान के भाग iv में वर्णित नीति निर्देशक तत्व किस देश के संविधान से लिए गए हैं – आयरलैंड के संविधान से
जम्मू कश्मीर के संविधान में संशोधन करने का अधिकार किसे प्राप्त है – राज्य के विधान मंडल को
संविधान के भाग 3 में वर्णित मौलिक अधिकारों की वर्तमान संख्या क्या है – 6
अनुच्छेद 14 में वर्णित क्षमता के नियम का अपवाद है – राष्ट्रपति