Vividh GK

100 easy general knowledge questions and answers for all government & competitive exam

100 easy general knowledge questions topic- भारतीय इतिहास एवं संस्कृति

  • किस वेद में संगीत संबंधी विशद् जानकारी समाहित है – सामवेद वेद
  • सारनाथ में प्रथम उपदेश देने के पश्चात पांच व्यक्ति महात्मा बुद्ध के प्रथम शिष्य बने थे यह पांच व्यक्ति थे – ब्राह्मण
  • महावीर स्वामी को किस नदी के तट पर ‘कैवल्य’ की प्राप्ति हुई थी – ऋजपालिका नदी के तट पर
  • हरिषेण में किस काल के कवि के रूप में ख्याति अर्जित की – गुप्त काल के कवि के रूप में
  • दिल्ली सल्तनत का प्रथम शासक कौन था जो हिंदू जनता के प्रति उदार दृष्टिकोण रखता था – जलालुद्दीन खिलजी
  • चोल कालीन सर्वश्रेष्ठ काशी की मूर्ति है – नटराज
  • बुलंद दरवाजा किस शैली में बना है – ईरानी शैली में
  • शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पंचमहल तथा बीरबल महल इमारतों में से कौन सी अकबर ने बनवाई – उपर्युक्त सभी इमारतें
  • जिस चार्टर एक्ट द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया उसमें बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था – लॉर्ड विलियम बेंटिक
  • प्रांतों में द्वैध शासन किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में हुआ – लॉर्ड चेम्सफोर्ड के कार्यकाल में

100 easy general knowledge questions topic- राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित सामान्य ज्ञान-

  • ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ था – मुंबई अधिवेशन
  • भारत छोड़ो आंदोलन के प्रारंभ होने से पूर्व ही देश के प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था इस ऑपरेशन का नाम था – ऑपरेशन जीरो आवर
  • सन 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा का वास्तविक कारण क्या था – बंगाल की राष्ट्रीय आंदोलन को विघटित करना
  • नरेंद्र गोसाई किस केस में सरकारी गवाह बन गया था – अलीपुर केस में
  • बहिष्कृत हितकारिणी सभा के संस्थापक कौन थे – डॉ. बी. आर. अंबेडकर
  • ‘भारत भारतीयों के लिए नारा’ किसने दिया था – आर्य समाज ने
  • ‘स्वर्ण हिंदुओं की फासीवादी कांग्रेस’ कहकर कांग्रेस का चरित्र निरूपण किसने किया था – मोहम्मद अली जिन्ना ने
  • डॉक्ट्रिन ऑफ़ पैसिव रेसिस्टेंस की रचना किसने की थी – अरविंद घोष ने
  • आत्मसम्मान आंदोलन का जनक कौन था – रामास्वामी नायकर
  • 1857 ई के विद्रोह का कानपुर में नेतृत्व किसने किया था – नाना साहिब ने

100 easy general knowledge questions topic-भारतीय राज्यव्यवस्था की संविधान –

  • भारत के संविधान के अनुसार राज्य के विधानसभा में सदस्यों की संख्या के लिए विहित सीमा क्या है – 500
  • भारत के संविधान में किए गए प्रावधान के अनुसार भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों मुख्य न्यायाधीश सहित की संख्या कितनी है – 26
  • भारत के किसी उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश होने का सम्मान प्राप्त है – लीला सेठ को
  • संविधान के द्वारा किस आयु वर्ग के बच्चों को निशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है – 6 – 14 वर्ष
  • किस संविधान संशोधन द्वारा शिक्षा को राज्य सूची समवर्ती सूची में लाया गया है – 42 वें संशोधन द्वारा
  • जम्मू कश्मीर को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त है – अनुच्छेद 370 के अंतर्गत
  • लोक सभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है – जनसंख्या के आधार पर
  • सर्वोच्च न्यायालय की नियुक्ति के पूर्व मुख्य न्यायाधीश से विचार विमर्श करना राष्ट्रपति के लिए – बाध्यकारी है
  • संघ क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है – राष्ट्रपति के द्वारा
  • संघीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदाई है – लोकसभा के प्रति

Other important GK questions topic in hindi-

सौरमंडल के ग्रह एवं संबंधित सामान्य ज्ञान 2022 (जीके) general knowledge questions क्वेश्चन आंसर

भारत में, खनिज उत्पादन एवं संसाधन पर आधारित क्वेश्चन और आंसर-2022// mineral resources in India general knowledge questions and answer-2022

पंचायत राज व्यवस्था संबंधित, हिंदी जीके क्वेश्चन-आंसर ।। one liner, Hindi general knowledge questions and answer

मुख्य भारतीय समितियां व आयोग// one liner Hindi general knowledge questions

इतिहास के प्रमुख युद्ध, हिंदी जीके क्वेश्चन // Pramukh yuddh, One liner Hindi general knowledge questions- 2022

पृथ्वी से संबंधित हिंदी जीके क्वेश्चन, // Prithvi Hindi general knowledge questions in Hindi, for all government exam-2022     

100 easy general knowledge questions topic- भारत एवं विश्व का भूगोल-

  • मकर संक्रांति पर सूर्य सीधा चमकता है – मकर रेखा पर
  • अलनीनो क्या है यह कहां बहती है – गर्म जल की एक धारा जो पीरु तट के सहारे बहती है
  • डेट्राइट किस देश का महानगर है – संयुक्त राज्य अमेरिका का
  • कनाडा के हेमिल्टन में कौन सा उद्योग केंद्रित है – लोहा इस्पात उद्योग
  • भिलाई के लोहा इस्पात कारखाने का निर्माण किस देश के सहयोग से हुआ – यू.एस.एस.आर.
  • सौरमंडल का कौन सा ग्रह सबसे कम तथा कौन सा सबसे अधिक अवधि में घूर्णन पूरा करता है – ( बृहस्पति सबसे कम समय 9 घंटा 50 मिनट 30 सेकंड से ) ( शुक्र सबसे अधिक समय 243 दिन )
  • नील नदी का उद्गम स्थल है – विक्टोरिया झील
  • वूलर झील शेषनाग झील तथा डल झील भारत के किस राज्य में है – जम्मू कश्मीर में
  • शिवासमुद्रम् जलप्रपात किस नदी पर है – कावेरी नदी पर
  • नेशनल फर्टीलाइजर लिमिटेड के द्वारा मध्यप्रदेश में किस स्थान पर उर्वरक कारखाना लगाया जा रहा है – गुना में
100 easy general knowledge questions topic- भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधित सामान्य ज्ञान-
  • इकोनॉमिक्स पुस्तक के लेखक है – पी.ए. सेम्युल्सन
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का मुख्य उद्देश्य है – राष्ट्रीय आय बढ़ाना
  • भूमंडलीकरण का तस्करी पर क्या प्रभाव पड़ता है – तस्करी घटती है
  • जनगणना 20011 के अनुसार भारत में साक्षरता दर है – 64.8%
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या मूलतः किस प्रकार की है – संरचनात्मक प्रकार की
  • भारत में राष्ट्रीय आय समको का आकलन किसके द्वारा किया जाता है – केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
  • आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचक माना जाता है – बढ़ता जीवन स्तर
  • भारत में राष्ट्रीय आय की गणना के लिए वर्तमान में आधार वर्ष है – 1993 – 1994
  • भारत में दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है – महाराष्ट्र
  • ‘गरीबी हटाओ’ किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य रखा गया था – पांचवी पंचवर्षीय योजना का
100 easy general knowledge questions topic- सामान्य विज्ञान-
  • मानव शरीर में मास्टर अन्त स्त्रावी ग्रंथि है – पिट्यूटरी
  • मानव शरीर में मुख्य नाइट्रोजनीय अपशिष्ट होता है – यूरिया
  • एंफीबिया क्या है होते हैं – जल व थल जीवन यापन करने वाले जंतु
  • प्राकृतिकवरण या सर्वोत्तम की उत्तरजीविता के सिद्धांत पर आधारित विकास का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था – डार्विन ने
  • एंजाइम हमारे शरीर में क्या करने के लिए आवश्यक होते हैं – शरीर की रासायनिक अभिक्रिया एवं उत्प्रेरण करने के लिए
  • शरीर का कौन सा अंग एक प्रकार से ‘रूधिर बैंक’ का कार्य करता है – प्लीहा
  • पैलाग्रा किस विटामिन की कमी के कारण होती है – विटामिन b5
  • डेंड्रोलॉजी का संबंध किस के अध्ययन से होता है – वृक्षों के अध्ययन से
  • बेकिंग सोडा है – सोडियम बाइकार्बोनेट ( nahco3 )

100 easy general knowledge questions topic- विविध सामान्य ज्ञान-

  • किसने कहा था ‘अर्थशास्त्र धन का विज्ञान’ है – एडम स्मिथ ने
  • विश्व बैंक के वर्तमान अध्यक्ष है – रॉबर्ट जोएलिक
  • LAN का पूरा रूप है – Local Area Network
  • ‘पद्मश्री’ सम्मान प्राप्त करने वाली पहली अभिनेत्री कौन थी – नरगिस दत्त
  • ‘लीग ऑफ नेशंस’ की स्थापना कब हुई थी – 10 जनवरी 1920 को
  • ‘द हाइट कैंसल’ के लेखक कौन है – ओरहन पामुक
  • संयुक्त राष्ट्रीय शैक्षिक वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को का मुख्यालय कहां है – पेरिस ( फ्रांस )
  • ट्रांस साइबेरियन रेलवे के टर्मिनल स्टेशन है – मास्को और ब्लाडीवोस्टक
  • भागीरथी और अलकनंदा नदियों के संगम पर स्थित नहर है – देवप्रयाग
  • सुबह को ‘दूसरा सिकंदर’ ( सिकंदर – ए – सानी ) कहने वाले सुल्तान था – अलाउद्दीन खिलजी
  • गांधीजी की सबसे महत्वपूर्ण शिक्षाएं थी – सत्य और अहिंसा
  • भारत में ‘लोक नायक’ की पदवी किससे संबंधित है – जयप्रकाश नारायण से
  • ‘कलेक्टिंग इंडिया’ नारा किस ब्रांड या उत्पात से संबंधित है – भारत संचार निगम लि. ( BSNL ) से
  • अकबर की जैन विद्वान का बहुत सम्मान करता था – हरी विजय का
  • इंदिरा नूयी किस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष है – पेप्सी की
  • भारत रतन पाने वाले गैर भारतीय कौन कौन है – खान अब्दुल गफ्फार खां तथा नेल्सन मंडेला
  • वर्तमान में बिहार के राज्यपाल कौन हैं – आर. एल. भाटिया
  • ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा गया है – जी.के. गोखले को
  • ‘नेमसेक’ किसकी रचना है – झूंपा लाहिड़ी की
  • ब्रिटिश सहयोग से स्थापित लोहा एवं इस्पात संयंत्र कौन सा है – दुर्गापुर संयंत्र
  • जे.के. रोलिंग किस पुस्तक श्रंखला से संबंधित है – ‘हैरी पॉटर’ पुस्तक श्रंखला से
rohitkasana11

Recent Posts

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, कैस करें नया आवेदन, पूरी जानकारी 2024

वोटर लिस्ट में अपना नाम कौन कौन देखना चाहता है क्योकि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा…

2 months ago

Indian Bank Specialist Officer post 2024: पूरी जानकारी हिन्दी में

Indian Bank Specialist Officer post 2024: परिचय हजारो- लाखो युवा बैंकिंग क्षेत्र में एक सफल…

2 months ago

SSC CPO भर्ती 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

परिचय- SSC CPO भर्ती 2024 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा मार्च 2024 में, सरकारी…

2 months ago

CAA BILL:नागरिकता संशोधन अधिनियम, सम्पूर्ण जानकारी

CAA क्या है ? नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) भारत का एक कानून है जो 12…

2 months ago

What Lucent’s general knowledge good for government exams in 2023

Government exams hold a significant place in the lives of countless individuals seeking to establish…

9 months ago

Which is the best website for current affairs and GK for competitive exams 2023?

Best Website for Current Affairs and GK for Competitive Exams? If you're preparing for competitive…

9 months ago