voter list में अपना नाम कैसे देंखे
वोटर लिस्ट में अपना नाम कौन कौन देखना चाहता है क्योकि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव कि डेट जारी कर दी है। यह चुनाव पूरे देश में सात चरणों के अन्तर्गत पूरा किया जायेगा, ऐसे में बहुत से लोंग ऐसे होंगे, जिनका वोटर आईडी कार्ड या तो बना नहीं है या कहीं खो गया है ओर तो ओर जानकारी के अभाव में उन्हें अपना EPIC NOMBER भी याद नहीं होता है । इसलिए हम आपक इस लेख में बतायेगें कि आप अपना नाम निर्वाचन आयोग कि वोटर लिस्ट में कैसे देख सकते है और साथ ही साथ यह भी बतायेगें कि यदि आपका नाम निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप नया आवेदन कैसे कर सकते है।
भारत निर्वाचन आयोग कि वेबसाइट पर आप अपना व अपने परिवारजन का नाम वोटर लिस्ट (Voter list) में मुख्यत तीन प्रकार से देख सकते है, हम इसकी जानकारी नीचे क्रमबद्ध तरीके से दे रहे है, आप निम्नलिखित स्टैप को फोलो कर अपना नाम निर्वाचन आयोग कि वोटर लिस्ट में खोज सकते है
1. खोज द्वारा:
2. EPIC नंबर द्वारा: ( यदि आपको अपने EPIC नम्बर की जानकारी है तब)
3. मोबाइल नंबर द्वारा: ( यदि आपका मो0 न0 आपके वोटर आईडी से कनैक्ट है तब)
वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के अन्य तरीके जाने-
4. मतदाता सेवा केंद्र:
5. वोटर हेल्पलाइन ऐप:
भारत निर्वाचन आयोग कि वोटर लिस्ट में EPIC नंबर (इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड नंबर) एक 10-अंकीय संख्या होती है। जो प्रत्येक मतदाता को दी जाती है तथा यह आपस में भिन्न होती है । यह संख्या वोटर आईडी कार्ड पर मुद्रित होती है। इसी 10-अंकीय संख्या से हर अलग मतदाता की पहचान की जाती है । इस 10-अंकीय संख्या में शुरू के तीन अंक ALFABETIK तथा बाकी सात अंक NUEMERICAL होते है । उदाहरण- ABX44450-4
EPIC नंबर का उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए किया जाता है:
भारत में EPIC नंबर महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपकी पहचान और निवास का प्रमाण बताता है। इसी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग आपको मतदान करने और चुनाव में भाग लेने का अधिकार देता है।
EPIC नंबर प्राप्त करने के लिए, आप निम्नलिखित तरीकों से आवेदन कर सकते हैं:
इन्हे भी पढे-
क्या है नागरिक संशोधन बिल (CAA)
यदि आपका नाम आगामी वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आप निम्नलिखित ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से नया आवेदन कर सकते है ।
ऑनलाइन:
ऑफलाइन:
आवश्यक दस्तावेज:
आवेदन शुल्क:
ध्यान देः आप ECI की वेबसाइट या मतदाता सेवा केंद्र पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
NOTE- मतदान आपके अधिकार और कर्तव्य दोनों हैं। ECI की वेबसाइट पर वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना सुनिश्चित करें और चुनाव में भाग लें।
उत्तर- वोटर लिस्ट एक सरकारी दस्तावेज है जिसमें उन सभी लोगों के नाम, पते और अन्य जानकारी शामिल होती है जो चुनाव में मतदान करने के योग्य हैं।
उत्तर आप ECI की वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर जाकर या मतदाता सेवा केंद्र (Voter Service Center) पर जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकते हैं।
उत्तर- यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आप ECI की वेबसाइट या मतदाता सेवा केंद्र पर जाकर फॉर्म 6 भरकर आवेदन कर सकते है ।
उत्तर- वोटर आईडी कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है जो आपकी पहचान और निवास का प्रमाण है। यह आपको मतदान करने और चुनाव में भाग लेने का अधिकार देता है।
उत्तर- आप ECI की वेबसाइट या मतदाता सेवा केंद्र पर जाकर फॉर्म 6 भरकर वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर- वोटर लिस्ट हर साल जनवरी और जुलाई में अपडेट की जाती है।
उत्तर- नहीं, यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आप मतदान नहीं कर सकते हैं।
उत्तर- आप ECI की वेबसाइट https://eci.gov.in/ या मतदाता सेवा केंद्र (Voter Service Center) से वोटर लिस्ट से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Indian Bank Specialist Officer post 2024: परिचय हजारो- लाखो युवा बैंकिंग क्षेत्र में एक सफल…
परिचय- SSC CPO भर्ती 2024 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा मार्च 2024 में, सरकारी…
CAA क्या है ? नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) भारत का एक कानून है जो 12…
Government exams hold a significant place in the lives of countless individuals seeking to establish…
Best Website for Current Affairs and GK for Competitive Exams? If you're preparing for competitive…
परिचय- सामान्य ज्ञान (GK) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का एक अभिन्न अंग है, जो उम्मीदवार की…