जीके, या सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं का एक अनिवार्य हिस्सा है क्योंकि यह करंट अफेयर्स, इतिहास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न विषयों के बारे में किसी व्यक्ति की जागरूकता का आकलन करता है। इस लेख में हम आपको लगभग हर विषय से विविध जीके क्वेश्चन आंसर प्रस्तुत कर रहे हैं। आपने इन्हें पढ़ें तथा अपनी आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्व से आकलन करें। निम्नलिखित प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से महत्वपूर्ण है-

जीके क्वेश्चन टॉपिक- भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
- योग वशिष्ठ का फारसी में अनुवाद किसने किया था – दारा शिकोह ने
- दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान पर ‘लाखबख्श’ की उपाधि दी गई थी – कुतुबुद्दीन ऐबक ने
- सैन्धव सभ्यता का एक स्थान लोथल किस राज्य में स्थित है – गुजरात में
- समुद्रगुप्त के प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कौन था – हरिषेण
- दिल्ली सल्तनत का कौन सा सुल्तान अपने आप को नायाब ए खुदाई ( ईश्वर का प्रतिनिधि ) कहता था – बलबन
- विजयनगर का वर्तमान नाम क्या है – हम्पी
- आइने अकबरी किसकी कृति है – अबुल फजल की
- किस मुगल शासक के काल में सैयद भाई प्रभावशाली और शक्तिशाली बने – फर्रूखसियर के शासनकाल में
- सिखों ने किस एकमेव ब्रिटिश शासक को बिना जूते उतारे स्वर्ण मंदिर में प्रवेश दिया – लॉर्ड डलहौजी को
- किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के शासनकाल में सबसे अधिक संख्या में देसी राज्य ब्रिटिश राज्य में मिलाए गए – लॉर्ड डलहौजी के शासन में
जीके क्वेश्चन टॉपिक- राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित सामान्य ज्ञान
- अंग्रेज सरकार के अन्याय एवं शपथ भंग के कार्य चारों और ऐसे दहक रहे हैं जैसे सूर्य की किरणें 1857 के विद्रोह के संबंध में किस क्रांतिकारी ने फ्रांस के सम्राट को उपयुक्त * तथ्य लिखें – नाना साहब ने
- अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था – लाला लाजपत राय
- 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था – भारत सरकार एवं देशी रियासतों के बीच संबंधों की व्याख्या और स्पष्टीकरण
- किस घटना से क्षुब्ध होकर रविंद्र नाथ टैगोर ने ‘नाइटहुड’ की उपाधि भारत सरकार को लौटा दी थी – जलियांवाला बाग हत्याकांड से क्षुब्ध होकर
- ‘भारत भारतीयों के लिए’ नारा किसने दिया था – आर्य समाज ने
- कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग में समझौता किस अधिवेशन में हुआ था – लखनऊ अधिवेशन 1916 में
- महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन किस घटना के पश्चात प्रारंभ किया था – खिलाफत आंदोलन की असफलता के बाद
- गांधीजी ने भारत प्रथम उपवास किस घटना के विरोध में रखा था – अहमदाबाद के मिल मजदूरों द्वारा हड़ताल के विरोध में
- एनी बेसेंट ने मद्रास में होमरूल लीग की स्थापना कब हुई – 1916 में
- ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव के पश्चात कांग्रेस के उच्च नेताओं को कब बंदी बनाया गया – 9 अगस्त 1942 को
जीके क्वेश्चन टॉपिक- भारतीय राज्यव्यवस्था एवं संविधान से संबंधित जीके
- केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त अधिकतम कितनी आयु तक पद पर रह सकता है – 65 वर्ष की आयु तक
- राज्य स्तर पर मंत्रिपरिषद के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है – राज्यपाल
- विभिन्न प्रकार के संदेश जारी करने का अधिकार सर्वोच्च न्यायालय के अतिरिक्त अन्य किन न्यायालयों को प्राप्त है – राज्यों के उच्च न्यायालयों को
- संसद के दो अधिवेशन ओं के मध्य अधिक से अधिक कितने समय का अंतराल हो सकता है – 6 महीने का
- किन स्थितियों में मूल अधिकारों का निलंबन किया जा सकता है – संविधान में संशोधन द्वारा पदकाल के अंतर्गत तथा सैनिक शासन लागू होने की स्थिति में
- भारत के संविधान के किस प्रमुख अनुच्छेद द्वारा सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों को न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति प्रदान की गई है – अनुच्छेद 13 द्वारा
- संसद के किसी सदस्य की सदस्यता कितने दिन तक लगातार अनुपस्थित रहने पर समाप्त हो जाती है – 60 दिन तक
- दल बदल विरोधी कानून संविधान की किस अनुसूची से संबंधित है – दसवीं अनुसूची से
- किस वाद से भारतीय संसद की शक्तियां प्रभावित हुई है – गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य वाद से
- कब तक निर्वाचन आयोग में केवल एक ही निर्वाचन आयुक्त होता था – 15 अक्टूबर 1989 तक
other important GK question answer Topic-
सौरमंडल के ग्रह एवं संबंधित सामान्य ज्ञान 2022 जीके क्वेश्चन आंसर
जीके क्वेश्चन टॉपिक-भारत व विश्व का भूगोल
- उत्तरी गोलार्ध में रहने वालों के लिए 21 जून वर्ष का सबसे लंबा दिन है दक्षिणी गोलार्ध में रहने वालों के लिए वर्ष का सबसे छोटा दिन कौन सा होगा – 21 जून
- भारत को श्रीलंका से कौन सा जल मार्ग पृथक करता है – पाक जलडमरूमध्य
- वर्जीनिया तंबाकू प्रमुखत किस देश में उगाई जाती है – संयुक्त राज्य अमेरिका में
- हनोई किस देश की राजधानी है – वियतनाम की
- उत्तराखंड में टेहरी बांध किस नदी पर बना है – भागीरथी नदी पर
- भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन सा है – महाराष्ट्र
- विंध्य और सतपुड़ा श्रेणी के बीच बहने वाली नदी है – नर्मदा
- डेट्रायट प्रमुखत किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है – मोटर गाड़ी उद्योग के लिए
- किलर किन दो सागरों को जोड़ती है – बाल्टिक सागर और उत्तर सागर को
- अमरावती, भवानी, हेमावती, और काबिनी किस नदी की सहायक नदियां है – कावेरी नदी की
जीके क्वेश्चन टॉपिक- भारतीय अर्थव्यवस्था
- आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है – समवर्ती सूची का
- विश्व बैंक की नवीनतम विकास प्रतिवेदन के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति क्या है – पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था
- भारतीय विकास फोरम पहले किस नाम से जाना जाता था – भारत सहायता क्लब के नाम से
- संशोधित मूल्य वर्धित कर का संबंध किस कर से है – उत्पाद शुल्क से
- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य है – समाविष्ट आर्थिक वृद्धि
- भारत में योजना अवकाश की अवधि थी – 1966 – 1969
- राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा किस सरकार के शासनकाल में लागू की गई – जनता सरकार के शासनकाल में
- मुद्रास्फीति के समय मुंद्रा और वस्तुओं के मूल्य किस प्रकार प्रभावित होते हैं – मुद्रा का मूल्य गिरता है तथा वस्तुओं के मूल्य बढ़ते हैं
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना एवं कार्य प्रारंभ वर्ष है – 1945 एवं 1947
- ‘मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करें’ मुंद्रा की है परिभाषा किस अर्थशास्त्री ने दी है – हार्टले विदस ने
जीके क्वेश्चन टॉपिक- सामान्य विज्ञान से संबंधित जीके प्रश्न उत्तर
- विटामिन E का रासायनिक नाम है – टोकोफेराल
- हेपिटाइटिस बी वायरस किस रोग के लिए जिम्मेदार है – पीलिया के लिए
- किस अंग के सुचारू रूप से काम ना करने के कारण मधुमेह की बीमारी होने की संभावना होती है – अग्नाशय की गड़बड़ी से
- पोलियो के टीके की खोज किसने की थी – जोनास साल्क ने
- एवियान इनफ्लुएंजा वायरस का संबंध है – बर्ड फ्लू से
- दूर की वस्तुओं पर स्पष्ट ना देख सकने वाला किस दृष्टि दोष से पीड़ित होता है – मायोपिया से
- एंटोंमोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है – कीट पतंगों का
- केल्विन स्केल पर मानव शरीर का सामान्य ताप कितना होता है – 310 K
- जीरोप्थैलमिया रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है – विटामिन ए की कमी के कारण
- विटामिन b6 ( पाइरीडाक्सिन ) की कमी के कारण कौन सा रोग हो जाता है – भूख की कमी
इतिहास के प्रमुख युद्ध, हिंदी जीके क्वेश्चन // Pramukh yuddh, One liner Hindi GK question- 2022
महत्वपूर्ण विविध सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी-
- भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता कौन थे – रविंद्र नाथ टैगोर ( साहित्य में गीतांजलि के लिए )
- किस रचनाकार के नाटक का नायक ‘दुष्यंत’ है – कालिदास के नाटक अभिज्ञान शकुंतलम का
- किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में कांग्रेस ने लोकसभा की सर्वाधिक सीटों 400 से अधिक पर विजय प्राप्त की – राजीव गांधी के कार्यकाल में
- सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत स्थापित केंद्रीय सूचना आयोग सी.आई.सी. के अध्यक्ष कौन है – वजाहत हबीबुल्ला
- ईसा मसीह का जन्म कहां हुआ था – जेरूसलम में
- स्वतंत्र भारत के प्रथम केंद्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे – मौलाना अबुल कलाम आजाद
- तीजन बाई किस लोक नृत्य गायन से संबंधित है – पंडवानी छत्तीसगढ़
- रेड रिबन एक्सप्रेस है – एड्स के प्रति जागरूकता हेतु एक विशेष रेलगाड़ी
- ‘नेफा’ किस भारतीय राज्य का पुराना नाम है – अरुणाचल प्रदेश का
- वर्ष 1975 में आपात के उद्घोषणा के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे – फखरुद्दीन अली अहमद
- 1962 के भारत चीन युद्ध के दौरान भारत का रक्षा मंत्री कौन था – वी.के. कृष्ण मैनन
- ‘वार एंड पीस’ पुस्तक के लेखक कौन है – टाल्सटाय
- स्टॉक एक्सचेंज में तेजड़िया किस व्यक्ति को कहते हैं – जो व्यक्ति भविष्य में शेरों की कीमतों की बढ़ाने की आशा रखता है उसे तेजड़िया कहते हैं
- स्टॉक एक्सचेंज में मंदड़िया किस व्यक्ति को कहते हैं – जो व्यक्ति स्टाफ या शेयरों की कीमत गिरने की आशा कर वस्तु को भविष्य में देने का वायदा कर भेजता है उसे मंदड़िया कहते हैं
- यूनेस्को का मुख्यालय कहां है – पेरिस में
- हिंदी साहित्य में ‘उर्वशी’ किसकी कृति है – रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की
- भारतीय विद्या भवन की स्थापना से संबंधित स्वतंत्रता सेनानी है – के. एम. मुंशी